मुंबई । भारतीय राष्ट्रीय
भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रवेश करने के लिए एक अनुषंगी की शुरुआत करने की घोषणा की। एक आधिकारिक बयान के
अनुसार अनुषंगी कंपनी एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) के जरिये एनपीसीआई
की नए अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उतरने तथा अन्य देशों में सहयोग के साथ भुगतान प्रणाली
गठित करने की महत्वाकांक्षा पूरी होगी। यह घोषणा रिजर्व बैंक के उन दिशानिर्देशों के
जारी होने के बाद हुई है, जिनमें रिजर्व बैंक ने भुगतान प्रणाली के जोखिमों को कम करने
के लिए अन्य भुगतान मंच बनाने के प्रावधन दिए हैं। बयान में कहा गया कि एनआईपीएल को
एनपीसीआई के स्वदेशी आधार पर विकसित समाधानों को विदेशी बाजारों तक ले जाने की जिम्मेदारी
दी गई है। एनआईपीएल रुपे और यूपीआई मंच को भी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ले जाएगी।