नई दिल्ली । कार बनाने वाली कंपनी निसान ने अपनी आने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट के कॉन्सेप्ट मॉडल के इंटीरियर की तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों से इस नई एसयूवी के काफी डीटेल सामने आ गए हैं। बता दें कि एसयूवी से पिछले महीने पर्दा उठाया था। तब कंपनी ने इसके एक्सटीरियर की झलक दिखाई थी। निसान मैग्नाइट की ऑफिशल तस्वीरों से साफ हुआ है कि इसमें बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट के साथ आएगा। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर और गियर इंडिकेटर के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग, ऑटोमैटिक क्लामेट कंट्रोल और सेंट्रल टनल माउंटेड इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे फीचर्स मिलेंगे। निसान की इस छोटी एसयूवी में रियर सीट्स के लिए अजस्टेबल हेडरेस्ट, जबकि फ्रंट सीट्स के लिए फिक्स हेडरेस्ट दिए गए हैं। एसयूवी में फ्रंट और रियर सेंटर आर्म रेस्ट भी हैं। ड्यूल-टोन थीम, सेल्फ पैटर्न्ड स्टाइल डैशबोर्ड, एयर वेंट्स के चारों ओर क्रोम फिनिश और क्रोम डोर हैंडल जैसी खूबियां मैग्नाइट एसयूवी के इंटीरियर की अपील को बेहतरीन बनाती हैं।
निसान मैग्नाइट का फाइनल मॉडल (मार्केट में लॉन्च होने वाला) काफी हद तक इसके कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह होगा। कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह फाइनल मॉडल भी अपराइट स्टैंस, क्रोम ग्रिल, स्पोर्टी बंपर, ब्लैक ए-पिलर्स और कंट्रास्ट रूफ के साथ आएगा।इसके अलावा मैग्नाइट के लोअर वेरियंट्स में 71बीएचपी पावर और 96 एनएम टॉर्क वाला 1.0-लीटर नेचुरली-ऐस्परेट पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। निसान मैग्नाइट अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने वाली है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसकी शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये के आसपास होगी। मार्केट में इसकी टक्कर मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी300 और फोर्ड इकोस्पोर्ट जैसी एसयूवी से होगी। इसके अलावा इसका मुकाबला रेनॉ काइगर और किआ सॉनेट जैसी आने वाली एसयूवी से भी होगा। मैग्नाइट एसयूवी के इंजन डीटेल अभी सामने नहीं आए हैं। उम्मीद है कि इसमें 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 99बीएचपी की पावर और 160 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे।
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक एमनेस्टी स्कीम तैयार कर रहा है। इससे उन कंपनियों को फायदा होगा जिन्होंने अतिरिक्त वित्तीय जिम्मेदारी से बचने के लिए ईपीएफओ के साथ…
नई दिल्ली: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने अडानी ग्रुप के कुछ बॉन्ड्स को नेगेटिव वॉच में डाला है। अमेरिका के अभियोजकों ने अडानी ग्रुप के कुछ अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप…
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…