महंगे प्याज-टमाटर के बीच आई राहत की खबर, अभी और सस्ता होगा चावल! सरकार ने उठाया यह बड़ा कदम
Updated on
14-07-2023 02:41 PM
नई दिल्ली: केंद्र सरकार अब गैर-बासमती चावल के निर्यात पर रोक लगाने पर विचार कर रही है। इसके जरिए सरकार घरेलू मार्केट में चावल की कीमतों पर कंट्रोल रखना चाहती है। सूत्रों के अनुसार जल्द ही इस पर फैसला लिया जा सकता है। सरकार फेस्टिव सीजन में चावलों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए यह फैसला ले सकती है। घरेलू मार्केट में पिछले दो हफ्तों मे चावल की कीमतों में 15 से 20 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। दरअसल चावल का जिन राज्यों में उत्पादन होता है वहां असामान्य बारिश देखने को मिल रही है। कहीं बारिश कम तो कहीं ज्यादा हो रही है। ऐसे में धान की फसल के प्रभावित होने की आशंका है। ऐसे में भविष्य में कीमतों पर दबाव बना रह सकता है। ये चुनावी वर्ष है इसलिए सरकार कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है।
पिछले साल भी सरकार ने टूटे चावल के एक्सपोर्ट पर रोक लगाई थी। साथ ही वाइट और ब्राउन राइस के एक्सपोर्ट पर 20 फीसदी ड्यूटी लगाया गया था। लेकिन अल नीनो के असर के डर से चावल के उत्पादन में कमी की आशंका जताई जा रही है। इसके चलते चावल की कीमतें अभी से बढ़ने लगी हैं। ऐसे में सरकार अभी से घरेलू सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए चावल के एक्सपोर्ट पर रोक लगाने पर विचार कर रही है। गेहूं और चीनी के एक्सपोर्ट पर पहले से ही बैन लगा हुआ है।
सरकार यदि गैर-बासमती चावल के एक्सपोर्ट पर रोक लगाती है तो कुल 80 फीसदी चावल का एक्सपोर्ट इससे प्रभावित हो सकता है। सरकार के इस फैसले के चलते घरेलू बाजार में तो कीमतों में बढ़ोतरी पर अंकुश लग जाएगी लेकिन दुनियाभर में चावल की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिल सकता है।
6% के करीब जा सकती है रिटेल महंगाई दर : नोमुरा
विस, नई दिल्ली : ब्रोकरेज फर्म नोमुरा का कहना है कि जिस तेजी से भारत में खाद्य चीजों की कीमतें बढ़ रही हैं, ऐसे में जुलाई में रिटेल महंगाई दर छह फीसदी के आसपास तक जा सकती है। नोमुरा के अनुसार खाद्य चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी वाकई असामान्य है। खाद्य चीजों की तेजी को अस्थायी कहा जा रहा है, मगर यह तेजी कब रुकेगी, कहना मुश्किल है। मौजूदा हालात में लग रहा है कि कीमतों में तेजी का असर अगस्त महीने के रिटेल महंगाई दर को प्रभावित कर सकता है। हालांकि, RBI की मॉनेटरी पॉलिसी पर इसका क्या असर कहना मुश्किल है। RBI मात्र सब्जियों की कीमतों को देखकर अंतिम फैसला नहीं लेता। ना ही इस मामले में कोई जल्दबाजी करता है। निश्चित तौर पर RBI अभी वेट एंड वॉच की स्थिति को बरकरार रखेगा।
नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल…
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इनमें खटास बढ़ी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते…
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जल्द ही कुछ देशों के साथ व्यापार समझौता होने के संकेत दिए हैं। इससे उन देशों को राहत मिलेगी जो अमेरिका के ऊंचे टैक्स से बचना…
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में आज भारी उछाल देखी जा रही है। सुबह बाजार खुलते ही बैंक का शेयर करीब 10% तक उछल गया। बीएसई पर इसकी कीमत…
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…