अंजू के सिर से उतरा नसरुल्लाह के प्यार का बुखार भारत लौटने को बेकरार पाकिस्तानी कह रहे- RAW की एजेंट!
Updated on
02-08-2023 02:41 PM
इस्लामाबाद : अपने फेसबुक वाले प्यार के लिए सरहद पार कर पाकिस्तान गई अंजू की जिंदगी अब मुश्किल होती जा रही है। तस्वीरें और खबरें दावा कर रही हैं कि अंजू अब फातिमा बन चुकी है और नसरुल्लाह से उसका निकाह हो चुका है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, अंजू और नसरुल्लाह ने कुछ दिनों पहले इसकी पुष्टि की थी और कहा था कि दो-चार दिनों में अंजू भारत लौट जाएगी। जिस अंजू को भारत में अपनी सुरक्षा के लिए खतरा महसूस हो रहा था, जो अंजू अपने ही मुल्क में अपनी सुरक्षा की गारंटी मांग रही थी वह अब भारत लौटने को तैयार क्यों है? पाकिस्तान में चल रहीं खबरों से इसके कुछ कारण पता चलते हैं।
खत्म होने वाला है अंजू का वीजा
अंजू एक महीने का वीजा लेकर पाकिस्तान गई थीं। आगामी 20 अगस्त को उनका वीजा खत्म हो जाएगा जिसके बाद वह कानूनी तौर पर पाकिस्तान में नहीं रह पाएंगी। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक नसरुल्लाह अंजू की वीजा अवधि बढ़वाने के लिए दौड़-भाग कर रहे हैं। नसरुल्लाह का कहना है कि मीडिया और व्लॉगर्स ने हमारी निजी जिंदगी को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। उन्होंने कहा है कि जल्द एक अहम प्रेस कान्फ्रेंस कर वह सभी के सवालों का जवाब देंगे।
अंजू पर नहीं पाकिस्तानियों को भरोसा
पाकिस्तान के आम लोगों से बात करने वाले यूट्यूब चैनलों में लोग अंजू का नाम भारत की लड़कियों को टारगेट कर रहे हैं। एक शख्स ने कहा, 'पाकिस्तान आएं, यहां किसी चीज की कमी नहीं है, सभी को प्लॉट दिया जाएगा। इस्लाम कबूल करें और हमारे साथ आएं।' इतना ही नहीं अंजू को अब पाकिस्तान में संदेह की नजरों से देखा जा रहा है और इसकी वजह है- सीमा हैदर। लोगों का कहना है कि अगर सीमा को भारत में आईएसआई का एजेंट कहा जा रहा है तो अंजू भी रॉ की एजेंट हो सकती है, इसकी जांच होनी चाहिए।
आसान नहीं है, नागरिकता का सफर
कुछ दिनों पहले खबर आई कि अंजू पाकिस्तान की नगारिकता की मांग करेंगी लेकिन यह इतना आसान नहीं है। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए पाकिस्तानी वकील अमरीन ने कहा, 'पहले तो अंजू को भारत की नागरिकता छोड़नी पड़ेगी फिर पाकिस्तानी नागरिकता लेनी पड़ेगी मगर ये सब कुछ उनकी प्रेफ्रेंस पर निर्भर करेगा। वह जिस इलाके में हैं, वह पश्तूनों का इलाका है, ऐसे में उन्हें अपनी सुरक्षा और बाकी कानूनी औपचारिकताओं को देखते हुए आगे बढ़ना होगा।'
अंजू का फायदा उठा रहे पाकिस्तानी
पिछले एक हफ्ते से अंजू को पाकिस्तान में मिल रहे तोहफों के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। लेकिन अंजू को मिल रहे इस सम्मान और प्यार के पीछे की सच्चाई दरअसल कुछ और है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, भारत से पाकिस्तान गई अंजू रातोंरात दोनों देशों में काफी मशहूर हो गई। उसके सुर्खियों में आने का फायदा पाकिस्तान के रियल एस्टेट कारोबारी से लेकर नेता और ब्यूरोक्रेट उठा रहे हैं। पाकिस्तान का मीडिया दावा कर रहा है कि अंजू दो या तीन दिन में भारत लौट जाएंगी। ऐसे में सवाल यह है कि क्या दो-चार दिन में ही अंजू के सिर से नसरुल्लाह के प्यार का भूत उतर गया या पाकिस्तान की हकीकत जान वह भारत लौटना चाहती है?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संयुक्त राष्ट्र (UN) को मिलने वाले 19 हजार करोड़ का फंड रोक रखा है। इसमें से कुछ पैसा बाइडेन प्रशासन के कार्यकाल का भी है।ट्रम्प…
भारत-पाकिस्तान के बीच यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) में सोमवार देर रात बंद कमरे में बैठक हुई। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस मीटिंग में पाकिस्तान से आतंकी संगठन…
इजराइली सेना ने यमन में हूती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले बंदरगाह शहर हुदैदाह पर सोमवार रात भीषण बमबारी की। सेना के मुताबिक हमले में 20 इजरायली वायुसेना के लड़ाकू विमानों…
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का टैक्स फ्री संस्थान का दर्जा खत्म करने जा रहे हैं। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा…
सिंगापुर में आज संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला 1965 से सत्ता पर काबिज पीपुल्स एक्शन पार्टी (PAP) और प्रमुख विपक्षी दल वर्कर्स…
ऑस्ट्रेलिया में आज 2025 के फेडरल चुनाव के वोट डाले जा रहे हैं। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला वर्तमान प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की लेबर पार्टी और विपक्षी नेता पीटर डटन…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में सरकार विरोधी प्रदर्शन कोई नई बात नहीं है लेकिन हालिया समय में सिंध प्रांत ने दुनिया का ध्यान खींचा है। सिंध में लगातार पाकिस्तान…