भारत में एंट्री को बेताब मस्क की टेस्ला, देश में बनाएगी इलेक्ट्रिक कार, कीमत अमेरिका से 15 लाख कम
Updated on
13-07-2023 02:43 PM
नई दिल्ली: दुनिया के दूसरे नंबर के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क ( Elon Musk) की कंपनी टेस्ला (Tesla) भारत आने को लंबे वक्त से बेताब है। पहले भी कई बार चर्चाएं तेज हुई, लेकिन हर बार मामला अटक गया। एक बार फिर से इसे लेकर बातचीत शुरू हुई है। बीते महीने जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका गए थे, वहां टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने उनसे मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद एक बार फिर भारत में टेस्ला के प्रवेश को लेकर बातचीत शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि इस बार बातचीत सकारात्मक दिशा में है और सराकर टेस्ला के प्रस्ताव पर चर्चा कर सकती है। अगर सब ठीक रहा तो जल्द ही भारत में टेस्ला की कारें बिकने लगेंगी।
भारत आने की तैयारी में टेस्ला
लंबे वक्त से टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों की भारत में लॉन्च को लेकर चर्चाएं होती रही है। इस दिशा में एक बार फिर से टेस्ला और भारत सरकार के बीच बातचीत शुरू हुई है। टेस्ला के प्रतिनिधि भारतीय अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं। माना जा रहा है कि टेस्ला भारत में प्लांट लगाकार कार का प्रोडक्शन करने की तैयारी कर रहा है। एलन मस्क की टीम इसके लिए सरकार से बातचीत कर रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला भारत में 5 लाख इलेक्ट्रिक्ल व्हीक्स की सालान कैपेसिटी के साथ फैक्ट्री लगाना चाहती है। इसके लिए वो सरकार से बातचीत कर रही है। टेस्ला ने इन कारों की कीमतों को लेकर भी जानकारी दे दी है। कंपनी ने कहा है कि वो भारत के लिए किफायती इलेक्ट्रिक कारों का प्रोडक्शन कर उसे बेचेगी। भारत में टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों की कीमत 20 लाख रुपये होगी। ये इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत होगी।
अमेरिका से सस्ती
अमेरिका में टेस्ला कार की शुरुआती कीमत 43490 डॉलर यानी करीब 35.65 लाख रुपये है। वहीं भारत में टेस्ला कारों की कीमत 20 लाख रुपये से शुरू होगी। यानी अमेरिका के मुकाबले भारत में टेस्ला की गाड़ियां 15 से 16 लाख रुपये सस्ती होगी। टेस्ला भारत को एक बड़े बाजार के तौर पर देख रहा है। चीन में इसकी मजबूत उपस्थिति है, लेकिन अब वो भारत को एक्सपोर्ट बेस के तौर पर इस्तेमाल करना चाहता है। कंपनी इंडो-पैसिफिक रीजन में टेस्टा की कारों को एक्सपोर्ट करने की तैयारी कर रही है।
माना जा रहा है कि इस बात भारत सरकार और टेस्ला के बीच बात बन जाएगी। क्योंकि टेस्ला इस बार बेहतर योजना के साथ आई है। स्थानीय विनिर्माण और एक्सपोर्ट को शामिल कर टेस्ला ने इस राह से बड़े रोड़े को खत्म कर दिया है। एलन मस्क के प्रतिनिधियों और वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की बातचीत चल रही है और उम्मीद की जा रही है कि बात बन जाएगी। हालांकि अभी दोनों में से किसी की ओर से आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। भारत में टेस्ला की इंट्री ने टाटा, हुडई, मारुति जैसी ऑटोमोबाइल कंपनियों की परेशानी बढ़ेगी। उनके लिए टेस्ला से मुकाबला करना आसान नहीं होगा।
नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल…
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इनमें खटास बढ़ी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते…
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जल्द ही कुछ देशों के साथ व्यापार समझौता होने के संकेत दिए हैं। इससे उन देशों को राहत मिलेगी जो अमेरिका के ऊंचे टैक्स से बचना…
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में आज भारी उछाल देखी जा रही है। सुबह बाजार खुलते ही बैंक का शेयर करीब 10% तक उछल गया। बीएसई पर इसकी कीमत…
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…