मुकेश अंबानी की एशिया में बादशाहत को खतरा, जानिए चुपचाप कौन पहुंच गया है उनके करीब
Updated on
02-08-2024 05:48 PM
नई दिल्ली: भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की कुर्सी खतरे में है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक वह 114 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ एशिया में पहले और दुनिया में 11वें नंबर पर हैं। लेकिन जल्दी ही एशिया में उनकी बादशाहत छिन सकती है। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी उनके काफी करीब पहुंच गए हैं। दोनों की नेटवर्थ में अब केवल तीन अरब डॉलर का अंतर रह गया है। अडानी 111 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ एशियाई रईसों में दूसरे और दुनिया में 12वें नंबर पर हैं। इस साल अंबानी की नेटवर्थ में 17.7 अरब डॉलर की तेजी आई है जबकि अडानी की नेटवर्थ 26.9 अरब डॉलर बढ़ी है। गुरुवार को अंबानी की नेटवर्थ 68.7 करोड़ डॉलर की तेजी आई जबकि अडानी की नेटवर्थ 2.90 अरब डॉलर बढ़ी।
अमेरिकी शेयर बाजार में पिछले सत्र में गिरावट आई। इससे अधिकांश टॉप अमीरों की नेटवर्थ में गिरावट रही। दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क को सबसे बड़ी चपत लगी। उनकी नेटवर्थ 10.9 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 241 अरब डॉलर रह गई। जेफ बेजोस ने 2.48 अरब डॉलर और बर्नार्ड अरनॉल्ट ने 3.40 अरब डॉलर गंवाए। बेजोस 207 अरब डॉलर के साथ इस लिस्ट में दूसरे और अरनॉल्ट तीसरे नंबर पर हैं। फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग की नेटवर्थ में गुरुवार को 7.99 अरब डॉलर की उछाल आई। वह 177 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स 157 अरब डॉलर के साथ पांचवें नंबर पर हैं। गुरुवार को उनकी नेटवर्थ में 39 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ।
टॉप 10 का हाल
इस लिस्ट में छठे से दसवें नंबर तक मौजूद सभी अरबपतियों की नेटवर्थ में गिरावट आई। छठे नंबर पर मौजूद लैरी पेज ने 27.7 करोड़ डॉलर गंवाए और उनकी नेटवर्थ 153 अरब डॉलर रह गई। लैरी एलिसन ने 1.87 अरब डॉलर, स्टीव बालमर ने 32.1 करोड़ डॉलर, सर्गेई ब्रिन ने 23.8 करोड़ डॉलर और वॉरेन बफे ने 2.28 अरब डॉलर गंवाए। इसी तरह माइकल डेल ने 4.49 अरब डॉलर और एनवीडिया के फाउंडर जेंसन हुआंग ने 6.83 अरब डॉलर गंवाए।
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक एमनेस्टी स्कीम तैयार कर रहा है। इससे उन कंपनियों को फायदा होगा जिन्होंने अतिरिक्त वित्तीय जिम्मेदारी से बचने के लिए ईपीएफओ के साथ…
नई दिल्ली: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने अडानी ग्रुप के कुछ बॉन्ड्स को नेगेटिव वॉच में डाला है। अमेरिका के अभियोजकों ने अडानी ग्रुप के कुछ अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप…
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…