मुकेश अंबानी ने रातोंरात पलट दी बाजी, अमीरों की लिस्ट में पहुंच गए टॉप 10 की दहलीज पर
Updated on
27-08-2024 05:55 PM
नई दिल्ली: भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी एक बार फिर दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप 10 की दहलीज पर पहुंच गए हैं। शुक्रवार को वह एनवीडिया के फाउंडर और सीईओ जेंसन हुआंग से पिछड़ गए थे लेकिन एक ही दिन में उन्होंने बाजी पलट दी। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक अंबानी की नेटवर्थ में सोमवार को 72.9 करोड़ डॉलर की तेजी आई। इसके साथ ही देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन 113 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर पहुंच गए। ताइवान मूल के हुआंग अब अमेरिका के नागरिक हैं। उनकी नेटवर्थ में सोमवार को 2.43 अरब डॉलर की गिरावट आई। वह 111 अरब डॉलर के साथ इस लिस्ट में 12वें नंबर पर खिसक गए हैं।
इस गिरावट के बावजूद हुआंग इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले रईस हैं। उनकी नेटवर्थ इस साल 66.8 अरब डॉलर बढ़ी है। दूसरी ओर अंबानी की नेटवर्थ में इस साल 17.1 अरब डॉलर की तेजी आई है। हालांकि टॉप 10 में पहुंचने के लिए उन्हें लंबा रास्ता तय करना होगा। 10वें नंबर पर मौजूद अमेरिका के सर्गेई ब्रिन और अंबानी की नेटवर्थ में 28 अरब डॉलर का अंतर है। सोमवार को दुनिया के टॉप 10 अमीरों में से छह की नेटवर्थ में गिरावट आई। सबसे बड़ा झटका दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क को लगा। उनकी नेटवर्थ 5.07 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 239 अरब डॉलर रह गई है। टेस्ला, स्पेसएक्स, एक्स और कई दूसरी कंपनियों को चला रहे मस्क की नेटवर्थ में इस साल 9.52 अरब डॉलर की तेजी आई है।
कौन-कौन है टॉप 10 में
फ्रांसीसी कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट (201 अरब डॉलर) के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस (199 अरब डॉलर) तीसरे, मार्क जकरबर्ग (185 अरब डॉलर) चौथे और बिल गेट्स (160 अरब डॉलर) पांचवें नंबर पर हैं। लैरी एलिसन (154 अरब डॉलर) छठे, लैरी पेज (150 अरब डॉलर) सातवें, स्टीव बालमर (144 अरब डॉलर) आठवें, वॉरेन बफे (143 अरब डॉलर) नौवें और सर्गेई ब्रिन (141 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं। भारत और एशिया गौतम अडानी 103 अरब डॉलर के साथ इस लिस्ट में 15वें नंबर पर हैं। सोमवार को उनकी नेटवर्थ में 87.1 करोड़ डॉलर की गिरावट आई।
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक एमनेस्टी स्कीम तैयार कर रहा है। इससे उन कंपनियों को फायदा होगा जिन्होंने अतिरिक्त वित्तीय जिम्मेदारी से बचने के लिए ईपीएफओ के साथ…
नई दिल्ली: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने अडानी ग्रुप के कुछ बॉन्ड्स को नेगेटिव वॉच में डाला है। अमेरिका के अभियोजकों ने अडानी ग्रुप के कुछ अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप…
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…