पाकिस्तान को कतर में भारत के खिलाफ दिख रहा मौका
पाकिस्तानी पीएम यूएई की यात्रा से पहले कतर पहुंचे हैं जो पाकिस्तान को आतंकियों को पालने पोषने में मदद करता रहता है। पाकिस्तानी पीएम का कतर के अमीर से मुलाकात करने का प्लान है। पाकिस्तानी पीएम ऐसे समय पर कतर पहुंचे हैं जब भारत के पूर्व नौसैनिकों को लेकर नई दिल्ली के साथ विवाद बढ़ा हुआ है। पाकिस्तान इसमें अपने लिए भी मौका देख रहा है जो कुलभूषण जाधव को कई सालों से अरेस्ट करके रखे हुए है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कतर में भारतीयों को सजा के मामले की तुलना कुलभूषण मामले से की थी।
पाकिस्तान और कतर के बीच सूचना तकनीक, खनिज, खाद्यान सुरक्षा, ऊर्जा और रक्षा से जुड़े मुद्दे पर कई समझौते होने हैं। पाकिस्तानी पीएम की यह यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि कतर इजरायल और हमास के बीच सीजफायर करा रहा है। कतर ने हमास को पालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कतर में ही हमास का चीफ रहता है। कतर और पाकिस्तान के बीच हाल के दिनों में सहयोग बहुत बढ़ा है। यह वही कतर है जिसने भारत के खिलाफ पिछले दिनों जमकर जहर उगला था।