Select Date:

मेदांता और जीई हेल्थकेयर ने सुपरस्पेशलिटी क्रिटिकल केयर मेडिसिन तक पहुँच बढ़ाने के उद्देश्य से भारत में टेली-आईसीयू सेवाओं की शुरुआत

Updated on 27-07-2023 05:01 PM
27 जुलाई, 2023: प्रमुख हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइडर, मेदांता ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स ने जीई हेल्थकेयर के सहयोग से मेदांता ई-आईसीयू प्रोजेक्ट के रूप में भारत में टेली-आईसीयू सेवाएँ शुरू करने की घोषणा की है। जीई हेल्थकेयर (GE HealthCare) एक प्रमुख वैश्विक मेडिकल टेक्नोलॉजी और डिजिटल सॉल्यूशन इनोवेटर है। यह साझेदारी 'सुपरस्पेशलिटी आधारित क्रिटिकल केयर सपोर्ट' को नए आयाम प्रदान करने पर आधारित है। इस साझेदारी का उद्देश्य हेल्थकेयर डिलीवरी में बदलाव लाना और जीई हेल्थकेयर की अत्याधुनिक तकनीक द्वारा संचालित 24x7 मेदांता ई-आईसीयू कमांड सेंटर के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के साथ ही क्रिटिकल केयर में मौजूदा कमियों को बेहतर बनाया जा सकता है, जो न सिर्फ केंद्रीय, बल्कि बेडसाइड मेडिकल टीम्स को भी सुसज्जित करता है।

इस कमांड सेंटर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। यह मेडिकल-टेक्निकल प्लेटफॉर्म लगभग हर समय मरीज की निगरानी करेगा, यहाँ तक कि आधी रात जैसे विषम घंटों के दौरान भी मरीज पर ध्यान देने में सक्षम होगा। मेदांता और जीई हेल्थकेयर के इस विलय की सहायता से, उपचार के दौरान आईसीयू की निर्णय लेने की क्षमता में अविश्वसनीय परिणाम देखने को मिलेंगे।


भारत में, चौबीसों घंटे योग्य ऑन-साइट डॉक्टर स्टाफ की उपलब्धता न सिर्फ सीमित या पैरामेडिकल है, बल्कि महँगी भी है, जिसके कारण निदान संबंधी उचित निर्णय में देरी हो सकती है और बीमारियों की संख्या, मृत्यु दर और वित्तीय भार में वृद्धि हो सकती है। ऐसे में, वैकल्पिक व्यवस्था की लम्बे समय से जरुरत थी, जो गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए लगातार, सही देखभाल कर सके। यह कमांड सेंटर न सिर्फ मरीज की बेहतर देखभाल करेगा, बल्कि कम खर्च में कुशल सेवाएँ भी प्रदान करेगा, और साथ ही उनके अनुभव को बेहतर बनाएगा।
डॉ. नरेश त्रेहन, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, मेदांता, ने कहा, "यह स्पष्ट है कि जिलों और छोटे शहरों में सीमित संसाधनों के साथ क्रिटिकल केयर में इंफ्रास्ट्रक्टर की कमी है। जीई हेल्थकेयर के साथ इस साझेदारी के माध्यम से, हमारा लक्ष्य जीवन को बचाने वाली मूल्यवान डिजिटल / टेली-आईसीयू सेवाएँ प्रदान करना है। यह प्लेटफॉर्म गंभीर रूप से बीमार मरीजों को सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भेजे बिना निरंतर 24x7 उन्नत परामर्श, देखभाल और निगरानी प्रदान करेगा, जिससे एक हेल्थकेयर प्रोफेशनल की अधिक मरीजों के इलाज और परामर्श की क्षमता में वृद्धि होगी।"

चैतन्य सारावटे, प्रेसिडेंट और सीईओ- जीई हेल्थकेयर साउथ एशिया और मैनेजिंग डायरेक्टर, विप्रो जीई हेल्थकेयर, ने कहा, "हमारा उद्देश्य भारत में प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण देखभाल प्रदान करना है। इस साझेदारी के माध्यम से, हम अपनी सार्थक टेक्नोलॉजी को मेदांता के विशेषज्ञ क्लीनिकल नॉलेज के साथ जोड़ रहे हैं, ताकि पहुँच व लागत की समस्या से निजात पाया जा सके और पूरे भारत में मरीजों की बेहतर देखभाल और बेहतर परिणामों में योगदान मिल सके।" 

उन्होंने आगे कहा, "मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए, सटीक निदान सबसे महत्वपूर्ण है और इस दौरान एक-एक सेकंड बहुत मायने रखता है। सुपर स्पेशलिटी क्रिटिकल केयर टीम के मार्गदर्शन से संचालित कमांड सेंटर इसे संभव बनाने में मदद करेगा। मेदांता देश के बेहतरीन हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट्स में से एक है, जिसे गहन क्लिनिकल नॉलेज में महारत हासिल है, और हमें विश्वास है कि यह साझेदारी भारत में क्रिटिकल केयर डिलीवरी में महत्वपूर्ण बदलाव लाने में एक बड़ा कदम साबित होगी।"

डॉ. दिलीप दुबे, डायरेक्टर, मेदांता डिजिटल क्रिटिकल केयर सर्विसेस, ने कहा, "एक सुपर स्पेशलिटी के रूप में क्रिटिकल केयर मेडिसिन का विकास काफी लम्बे समय में हुआ है। समय के साथ, चिकित्सा जगत में विविध दृष्टिकोण के महत्व को प्रखरता से स्वीकार किया गया, जिसमें बेहतर निदान, गहन निगरानी और समय पर चिकित्सीय निर्णय लेने की क्षमता शामिल है। उपरोक्त सभी मानकों के लिए, मेदांता ने इन डिजिटल क्रिटिकल केयर सेवाओं को पूरा करने के लिए एक समर्पित टेली-आईसीयू टीम का गठन किया। डायग्नोस्टिक क्रिटिकल केयर मेडिसिन और आईसीयू इन्फेक्शन्स में विशेषज्ञता के साथ टीम कमांड सेंटर में चौबीसों घंटे काम करेगी।"

जनवरी 2023 में, जीई हेल्थकेयर ने अपना स्पिन-ऑफ पूरा किया और नैस्डैक पर ट्रेडिंग शुरू की। विगत दशकों में, जीई हेल्थकेयर ने रिसर्च और डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग, डिस्ट्रीब्यूशन क्षमताओं और सप्लाई चैन में महत्वपूर्ण निवेश करके भारत में अपनी उपस्थिति सुदृढ़ की है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 May 2025
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों से सतर्क रहने और ग्राहकों के लिए निर्बाध सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाने…
 10 May 2025
मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष के बीच आर्थिक मोर्चे पर भी दिक्कत शुरू हो गई है। कल शाम यानी शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 880 अंक गिर कर बंद…
 10 May 2025
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत में सर्विसेज शुरू करने की हरी झंडी मिल गई है। यह कंपनी सैटेलाइट के जरिए दुनिया के 100 से…
 10 May 2025
नई दिल्ली/मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच एक सुकूनदेह खबर आई है। पेट्रोल-डीजल और एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने वाली सरकारी ऑयल कंपनियों, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन…
 10 May 2025
नई दिल्ली: पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच शुक्रवार को घरेलू बाजार में काफी गिरावट रही। सेंसेक्स 880 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। इससे भारतीय अरबपतियों की नेटवर्थ में काफी…
 06 May 2025
नई दिल्‍ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल…
 06 May 2025
नई दिल्‍ली: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इनमें खटास बढ़ी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते…
 06 May 2025
नई दिल्‍ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने जल्द ही कुछ देशों के साथ व्यापार समझौता होने के संकेत दिए हैं। इससे उन देशों को राहत मिलेगी जो अमेरिका के ऊंचे टैक्स से बचना…
 06 May 2025
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में आज भारी उछाल देखी जा रही है। सुबह बाजार खुलते ही बैंक का शेयर करीब 10% तक उछल गया। बीएसई पर इसकी कीमत…
Advertisement