Shark Tank India के जज धारिया के बिजनेस मॉडल से प्रभावित हो गए थे। बातचीत के दौरान धारिया ने शुरू में 2% इक्विटी के बदले 50 लाख रुपये की मांग की, जिससे Padcare का मूल्यांकन 25 करोड़ रुपये हो गया। काफी विचार-विमर्श के बाद धारिया ने Shark Tank India के चार जजों के साथ एक महत्वपूर्ण करार किया। इसमें पीयूष बंसल ने 4% इक्विटी के लिए 1 करोड़ रुपये की पेशकश की। अनुपम मित्तल ने 4% हिस्सेदारी के लिए 1 करोड़ रुपये और अतिरिक्त 2% इक्विटी के लिए 50 लाख रुपये का प्रस्ताव किया। विनीता बाली और नमिता थापर ने मिलकर 1% हिस्सेदारी के लिए 25 लाख रुपये और 25 लाख रुपये का बिना ब्याज का कर्ज देने का ऑफर रखा।