मोदी 3.0 को बाजार की सलामी, सेंसेक्स पहली बार 77,000 के पार, निफ्टी भी नई ऊंचाई
Updated on
10-06-2024 02:50 PM
नई दिल्ली: हफ्ते के पहले दिन शेयर मार्केट में भारी तेजी दिख रही है। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पहली बार 77,000 अंक के पार पहुंच गया है जबकि निफ्टी50 इंडेक्स (Nifty50) ने भी 23,400 अंक से ऊपर पहुंच गया है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 387 अंक की तेजी के साथ 77,079 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी भी 0.39 फीसदी तेजी के साथ 23,411 अंक पर आ गया। सेंसेक्स के शेयरों में पावरग्रिड, एनटीपीसी, एसबीआई, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट में तेजी रही जबकि टीसीएस, विप्रो, इन्फोसिस और टेक महिंद्रा में गिरावट रही। निफ्टी के शेयरों में सिप्ला और अडानी पोर्ट्स में तेजी रही जबकि एलएंडटीमाइंडट्री में सबसे ज्यादा गिरावट दिख रही है। ब्रॉडर मार्केट ने बेंचमार्क इंडेक्सेज से बेहतर प्रदर्शन किया है। मिडकैप इंडेक्स में 1.07 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.27 फीसदी तेजी आई। निफ्टी पीएसयू निफ्टी में 2.13 फीसदी, निफ्टी रियल में 1.8 फीसदी और निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.14 फीसदी तेजी आई है। दूसरी तरफ निफ्टी आईटी में 1.04 फीसदी गिरावट आई है।
पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 2,732.05 अंक या 3.69 प्रतिशत बढ़ा, जबकि निफ्टी 759.45 अंक या 3.37 प्रतिशत चढ़ा। शुक्रवार को दिन के कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,720.8 अंक या 2.29 प्रतिशत उछलकर 76,795.31 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स 1,618.85 अंक या 2.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76,693.36 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। स्वास्तिक इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौर ने कहा कि लोकसभा चुनाव और आरबीआई नीति समीक्षा के नतीजे आ चुके हैं। अब निवेशकों का ध्यान वैश्विक कारकों पर है। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर फैसले, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल, कच्चे तेल और जिंस की कीमतों से बाजार की चाल तय होगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) के निवेश पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी।
कैसी रहेगी बाजार की चाल
मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा कि बाजार का परिदृश्य प्रमुख घरेलू और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से तय होगा। उन्होंने कहा कि भारत में डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति, चीन में सीपीआई मुद्रास्फीति, ब्रिटेन में जीडीपी के आंकड़े, अमेरिका में सीपीआई के आंकड़े और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर फैसले से बाजार की आगामी दिशा तय होगी। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में बाजार में अस्थिरता कम होने की संभावना है।
नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने परमाणु ऊर्जा के लिए बड़ा प्लान बनाया है। कंपनी की प्लानिंग अगले 23 वर्षों में लगभग 20 गीगावाट की…
नई दिल्ली: पिछले गुरुवार को अमेरिकी कोर्ट के एक आदेश ने अडानी ग्रुप को हिला कर रख दिया था। रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप के बाद अडानी स्टॉक्स में लोअर…
मुंबई: राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का नाम आपने जरूर सुना होगा। दुनिया उन्हें 'बिग बुल' (Big Bull) के नाम से जानती है। उन्होंने मात्र 5,000 रुपये से 40,000 करोड़ रुपये…
नई दिल्ली: शेयर मार्केट गुरुवार को धड़ाम हो गई। सेंसेक्स में जहां 1100 अंकों को ज्यादा की गिरावट आई तो वहीं निफ्टी भी 350 अंकों से ज्यादा गिर गया। इस गिरावट…
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में पिछले लंबे समय से उतार-चढ़ाव बना हुआ है। कभी किसी दिन सेंसेक्स ऊंची छलांग मारता है तो किसी दिन धड़ाम हो जाता है। इस बीच कई…
नई दिल्ली: कथित तौर पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप में घिरे गौतम अडानी को लेकर पूर्व अटॉर्नी जनरल और सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि…
नई दिल्ली: कोका कोला और पेप्सी के बाद अब मुकेश अंबानी ने पारले और ब्रिटानिया जैसी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब ब्रिटानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर ,…