एक साल में एक लाख के बना दिए 2.33 लाख, क्या आपके पास है यह मल्टीबैगर शेयर?
Updated on
11-07-2023 01:27 PM
नई दिल्ली: ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड (Olectra Greentech Limited) के शेयरों ने पिछले एक साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी का शेयर पिछले साल 11 जुलाई को 577.25 रुपये पर था जो 11 जुलाई, 2023 को 1295.20 रुपये पर पहुंच गया। इस तरह पिछले साल में इसकी कीमत में 123 फीसदी तेजी आई है। अगर आपने एक साल पहले इसमें एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसकी कीमत 2.23 लाख रुपये होती। हाल में ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड और उसके कंसोर्टियम एवरी ट्रांस प्राइवेट लिमिटेड (Evey Trans Private Limited) को महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (Maharashtra State Road Transport Corporation) से लेटर ऑफ इंटेंट मिला है। इसके मुताबिक कंपनी एमएसआरटीसी को 5,150 इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई करेगी। कंपनी साथ ही इससे जुड़ा इलेक्ट्रिकल और सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर भी कॉरपोरेशन को सप्लाई करेगी। इन बसों की कीमत 10,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड की स्थापना साल 2000 में हुई थी। कंपनी 2003 से पॉलीमर इन्सुलेटर बनाने के काम में जुटी है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक बस बनाने के लिए चीन की कंपनी बीवाईडी के साथ डील की है। यह कंपनी बैटरी और इलेक्ट्रिक वीकल बनाती है। कंपनी Olectra BYD नाम से इलेक्ट्रिक बस बेचती है। आज कंपनी का स्टॉक 1299 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 1350 रुपये तक ऊपर गया और 1285.60 रुपये तक नीचे आया। अभी यह स्टॉक 2.48 फीसदी तेजी के साथ 1322.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1408.85 रुपये और न्यूनतम स्तर 374.35 रुपये है।
नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल…
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इनमें खटास बढ़ी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते…
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जल्द ही कुछ देशों के साथ व्यापार समझौता होने के संकेत दिए हैं। इससे उन देशों को राहत मिलेगी जो अमेरिका के ऊंचे टैक्स से बचना…
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में आज भारी उछाल देखी जा रही है। सुबह बाजार खुलते ही बैंक का शेयर करीब 10% तक उछल गया। बीएसई पर इसकी कीमत…
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…