10 बिलियन डॉलर का है बाजार
लाल का कहना है कि भारत में आईटी उत्पादों के लिए एड्रेसेबल मार्केट करीब 10 बिलियन डॉलर का है। उल्लेखनीय है कि बीते जून की तिमाही में डिक्सन ने 6,588 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया था। यह सालाना आधार पर 101% की वृद्धि है। इसके साथ ही कंपनी के शुद्ध लाभ में 109% की सालाना वृद्धि है। बीती तिमाही में यह 140 करोड़ रुपये रही, जिसमें से अधिकांश कंपनी के मोबाइल और ईएमएस (Electronics Manufacturing Services) डिवीजन से आया।