कंगाल पाकिस्तान में अब खत्म हुआ लैमिनेशन पेपर, खरीदने के पैसे नहीं, पासपोर्ट की छपाई बंद
Updated on
10-11-2023 02:02 PM
इस्लामाबाद: आटा, शक्कर, तेल और जरूरी खाद्यान्न की कमी से जूझने वाले पाकिस्तान के सामने अब जिस चीज की कमी हुई है, उसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। पाकिस्तान में पासपोर्ट प्रिंट नहीं हो पा रहे हैं और इसकी वजह है लैमिनेशन पेपर की कमी होना। पाकिस्तान के अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है। अखबार का कहना है कि नागरिकों को नए पासपोर्ट हासिल करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह खबर अब दुनियाभर में सुर्खिया बंटोर रही है और इस समस्या का हल तलाशने की कोशिशें जारी हैं। वहीं पाकिस्तान की सरकार इस पर खामोश है।
स्थिति नियंत्रित करने का दावा पाकिस्तान के इमीग्रेशन एंड पासपोर्ट डायरेक्टोरेट (डीजीआईपी) के मुताबिक पासपोर्ट में इस्तेमाल होने वाला लेमिनेशन पेपर फ्रांस से आयात किया जाता है। डीजीआईएंडपी जो गृह मंत्रालय के तहत काम करता है, उसके मीडिया महानिदेशक कादिर यार तिवाना ने बताया है कि सरकार संकट से निपटने की पूरी कोशिश कर रही है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, तिवाना ने कहा, 'स्थिति जल्द ही नियंत्रण में होगी और पासपोर्ट जारी करना सामान्य रूप से जारी रहेगा।' उन्होंने आगे कहा कि विभाग ने पहले ही बैकलॉग में लगातार गिरावट देखी है।
टूट गए नागरिकों के सपने इस कमी ने उन हजारों पाकिस्तानियों को प्रभावित किया है जो विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं। दुनिया भर के विश्वविद्यालयों में प्रवेश की समय सीमा नजदीक आने वाले कई छात्रों ने संकट के लिए पाकिस्तान सरकार की अक्षमता को जिम्मेदार ठहराया है। पंजाब प्रांत में रहने वाली गुल ने अखबार से बातचीत में कहा, 'मैं जल्द ही काम के लिए दुबई जाने के लिए तैयार थी। मेरा परिवार और मैं बहुत खुश थे कि आखिरकार हमारी किस्मत बदल जाएगी, लेकिन ऐसा लगता है कि डीजीआई एंडपी के कुप्रबंधन ने मुझे गरीबी और इस देश से बाहर निकलने का सुनहरा मौका छीन लिया है।'
छात्रों का भविष्य अंधेरे में पेशावर की एक छात्रा हीरा ने कहा कि उसका इटली का छात्र वीजा हाल ही में मंजूर हुआ था और उसे अक्टूबर में शामिल होना था। उन्होंने कहा, 'हालांकि, पासपोर्ट नहीं होने की वजह से मेरा मौका भी चला गया।' उन्होंने कहा कि सरकारी विभाग की अक्षमता की कीमत उन्हें चुकानी पड़ रही है जोकि उनके साथ सरासरी नाइंसाफी है। पेशावर के निवासी मुहम्मद इमरान ने कहा कि वह पासपोर्ट विभाग की लगातार देरी से थक गए हैं और उन्होंने आरोप लगाया कि वे आवेदकों को सच्चाई बताने के बजाय उन्हें आगे बढ़ा रहे हैं।
2013 में भी आई मुसीबत इमरान ने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून को बताया, 'सितंबर से ही पासपोर्ट ऑफिस की तरफ से कहा जा रहा है कि मेरा पासपोर्ट अगले हफ्ते आ जाएगा। लेकिन कई हफ्ते बीत चुके हैं और वे वही दोहरा रहे हैं।' इस बीच, पेशावर में पासपोर्ट कार्यालय के एक सीनियर अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वे पहले के 3000 से 4000 पासपोर्ट की तुलना में अब रोजाना सिर्फ 12 से 13 पासपोर्ट ही छाप पा रहे हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान में इस तरह का संकट मंडराया है। साल 2013 में भी डीजीएंडपी की तरफ से प्रिंटरों को पैसा देने और लेमिनेशन पेपर्स की कमी के कारण पाकिस्तानी पासपोर्ट की छपाई रुक गई थी।
नई दिल्ली/मास्को/ बीजिंग: चीन से जैसे महाशक्तिशाली दुश्मन से घिरे भारत ने भी आखिरकार हाइपरसोनिक मिसाइलों की दुनिया में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है। भारत ने करीब 1500 किमी…
यरुशलम: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित आवास पर हमला हुआ है। इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट और पुलिस ने शनिवार शाम को बताया कि सीजेरिया में नेतन्याहू…
तेहरान: ईरान ने गुप्त रूप से अपने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के उत्तराधिकारी को चुन लिया गया है। बीमार चल रहे 85 वर्षीय अली खामेनेई के दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई…
ढाका: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में सत्ता संभालने के बाद मोहम्मद यूनुस ने वादा किया था कि वह देश में अल्पसंख्यकों और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हो…
लीमा: चीन ने अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से ठीक पहले बड़ा कदम उठाया है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिका के पड़ोसी लैटिन अमेरिका महाद्वीप में एक…
बीजिंग: चीन के वैज्ञानिकों ने पहली बार चंद्रमा के सुदूर हिस्से के रहस्य को सुलझाने का कारनामा कर दिखाया है। पहली बार चीनी वैज्ञानिक और उनके अमेरिकी सहयोगी चंद्रमा के दूर…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान और चीन के बीच बलूचों के हमलों को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। बलूच विद्रोही चाइना पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (CPEC) को बनाने में लगे चीनी इंजीनियरों पर लगातार…
तेहरान: ईरान ने हालिया वर्षों में अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने के लिए लगातार काम किया है। सैन्य महत्वाकांक्षाओं के साथ-साथ ईरान ने अंतरिक्ष में भी अपनी क्षमताओं को दिखाया…
लाहौर । पाकिस्तान की लाहौर हाई कोर्ट में एक वकील ने याचिका दायर कर पूरे मुल्क में न्यूनतम भत्ता बढ़ाने की मांग की है। एडवोकेट फहमीद नवाज अंसारी का दावा है…