सीएम बनने से पहले ही एन चंद्रबाबू नायडू पर लक्ष्मी हुई मेहरबान, परिवार ने 12 दिन में कमा लिए 1,225 करोड़
Updated on
10-06-2024 03:01 PM
नई दिल्ली: एन चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) एक बार फिर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। लेकिन शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही उन पर नोटों की बरसात हो रही है। पिछले 12 दिनों में उनके परिवार को नेटवर्थ में 105 फीसदी उछाल आई है। इसके साथ ही नायडू परिवार की नेटवर्थ में 1,225 करोड़ रुपये की तेजी आई है। सोमवार को हेरिटेज फूड्स (Heritage Foods) का शेयर बीएसई पर एक बार फिर 10 फीसदी का अपर सर्किट छू गया। इसके साथ ही इस शेयर ने 727.9 रुपये का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर छू लिया है। दो हफ्ते पहले 23 मई को इसका बंद भाव 354.5 रुपये था। तीन जून से इसमें लगातार तेजी देखी जा रही है। इस कंपनी में नायडू के परिवार की 35.71 फीसदी हिस्सेदारी है।
नायडू के पुत्र नारा लोकेश हेरिटेज फूड्स के प्रमोटर हैं। 31 मार्च, 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी में उनकी करीब 10.82 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी के अन्य प्रमोटर्स में नायडू की पत्नी भुवनेश्वरी नारा और पोता देवांश नारा शामिल हैं। कंपनी में उनकी क्रमश: 24.37 फीसदी और 0.06 फीसदी हिस्सेदारी है। नायडू की बहू ब्राह्मणी की भी कंपनी में 0.46 फीसदी हिस्सेदारी है। 10 जून, 2024 के आंकड़ों के मुताबिक हेरिटेज फूड्स में भुवनेश्वरी नारा की हिस्सेदारी की कीमत 1631.6 करोड़ रुपये है जबकि नारा लोकेश की हिस्सेदारी की वैल्यू करीब 724.4 करोड़ रुपये है। हेरिटेज फूड्स में नायडू के परिवार की हिस्सेदारी की वैल्यू 2,391 करोड़ रुपये है।
क्यों आई तेजी
आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजों की घोषणा के बाद से ही हेरिटेज फूड्स के शेयरों में तेजी दिख रही है। इन चुनावों में तेलुगुदेशम गठबंधन को 175 में से 165 सीटें मिली हैं। तेलुगुदेशम का बीजेपी और पवन कल्याण की जन सेना पार्टी के साथ गठबंधन है। हेरिटेज फूड्स देश की प्रमुख वैल्यू-एडेड और ब्रांडेड डेयरी प्रॉडक्ट्स कंपनियों में से एक है। इसकी सहयोगी कंपनी हेरिचेज न्यूट्रीवेट लिमिटेड चारा बिजनस में है। हेरिटेज फूड के मिल्क प्रॉडक्ट्स 11 राज्यों में 15 लाख से अधिक घरों में इस्तेमाल किए जाते हैं। पिछले फाइनेंशियल ईयर में कंपनी के रेवेन्यू में 17 फीसदी और प्रॉफिट में 83 फीसदी तेजी आई। इस साल इसके शेयरों में 126 फीसदी तेजी आई है।
नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने परमाणु ऊर्जा के लिए बड़ा प्लान बनाया है। कंपनी की प्लानिंग अगले 23 वर्षों में लगभग 20 गीगावाट की…
नई दिल्ली: पिछले गुरुवार को अमेरिकी कोर्ट के एक आदेश ने अडानी ग्रुप को हिला कर रख दिया था। रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप के बाद अडानी स्टॉक्स में लोअर…
मुंबई: राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का नाम आपने जरूर सुना होगा। दुनिया उन्हें 'बिग बुल' (Big Bull) के नाम से जानती है। उन्होंने मात्र 5,000 रुपये से 40,000 करोड़ रुपये…
नई दिल्ली: शेयर मार्केट गुरुवार को धड़ाम हो गई। सेंसेक्स में जहां 1100 अंकों को ज्यादा की गिरावट आई तो वहीं निफ्टी भी 350 अंकों से ज्यादा गिर गया। इस गिरावट…
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में पिछले लंबे समय से उतार-चढ़ाव बना हुआ है। कभी किसी दिन सेंसेक्स ऊंची छलांग मारता है तो किसी दिन धड़ाम हो जाता है। इस बीच कई…
नई दिल्ली: कथित तौर पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप में घिरे गौतम अडानी को लेकर पूर्व अटॉर्नी जनरल और सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि…
नई दिल्ली: कोका कोला और पेप्सी के बाद अब मुकेश अंबानी ने पारले और ब्रिटानिया जैसी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब ब्रिटानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर ,…