'सिकंदर' को टक्कर देने आई L2 Empuraan ने बनाया बंपर ओपनिंग का रिकॉर्ड, पर हिंदी में हो गई फुस्स
Updated on
28-03-2025 02:06 PM
मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म 'L2: एम्पुरान' ने ओपनिंग डे पर बंपर कमाई का रिकॉर्ड बनाया है। यह कोविड महामारी के बाद पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई है। हालांकि, ईद के मौके पर सलमान खान की 'सिकंदर' को टक्कर देने आई इस फिल्म का हिंदी में हाल बुरा है। गुरुवार, 27 मार्च को रिलीज के दिन इसने हिंदी वर्जन से महज 50 लाख रुपये का बिजनस किया है। सलमान खान की 'सिकंदर' 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ऐसे में रविवार को हिंदी वर्जन में 'L2: एम्पुरान' की मुसीबत और बढ़ने वाली है।
पृथ्वीराज सुकुमारन के डायरेक्शन में बनी 'L2: एम्पुरान' पैन इंडिया रिलीज हुई है। यह एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर है, जो मोहनलाल की सुपरहिट फिल्म 'लूसिफर' का सीक्वल है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने ना सिर्फ कोविड के बाद मलयालम की सबसे बड़ी ओपनिंग की है, बल्कि 'ऑफिसर ऑन ड्यूटी' और 'रेखाचित्रम' को छोड़कर 2025 की सभी मलयालम फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पहले ही दिन पीछे छोड़ दिया है।
'L2: एम्पुरान' बॉक्स ऑफिस कलेकशन डे 1
Sacnilk के मुताबिक, 'L2: एम्पुरान' ने गुरुवार को पहले दिन देश में सभी 5 भाषाओं को मिलाकर 22.00 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। इसमें से मलयालम वर्जन में 19.45 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। जबकि हिंदी में 50 लाख रुपये का ही बिजनस हुआ है। इसके अलावा तेलुगू वर्जन से 1.20 करोड़ रुपये, तमिल में 80 लाख रुपये और कन्नड़ में सबसे कम 5 लाख रुपये की कमाई हुई है।
'L2: एम्पुरान' ने पहले दिन बनाया कमाई का रिकॉर्ड
कोविड महामारी के बाद 'L2: एम्पुरान' सबसे बड़ी मलयालम ओपनर बन गई है। इससे पहले, पृथ्वीराज सुकुमारन की 'द गोट लाइफ' ने पहले दिन 7.5 करोड़ कमाए थे और यह सबसे बड़ी मलयालम ओपनर थी। साल 2025 की बात करें तो 'ऑफिसर ऑन ड्यूटी' की लाइफटाइम कमाई 31.55 करोड़ और 'वाली' की 27 करोड़ की लाइफटाइम कमाई को छोड़कर 'L2: एम्पुरान' ने बाकी सभी फिल्मों की लाइफटाइम कमाई को भी पहले ही दिन पीछे छोड़ दिया है।
मलयालम सिनेमा का तारणहार बनेगी 'L2: एम्पुरान'
'L2: एम्पुरान' मलयालम सिनेमा के लिए बॉक्स ऑफिस पर नए मानक तय करने वाली है। साल 2019 तक मलयालम सिनेमा की 'लूसिफर' को छोड़कर किसी भी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये की कमाई नहीं की थी। जबकि अब तक सिर्फ 'मंजुम्मेल बॉयज' ऐसी फिल्म है, जिसने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया।
दूसरे दिन 'L2: एम्पुरान' की गिर सकती है कमाई
हालांकि, यहां एक डर यह जरूर है कि 'L2: एम्पुरान' को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। ऐसे में दूसरे दिन की कमाई में गिरावट देखी जा सकती है। लेकिन मोहनलाल के स्टारडम के बूते यह फिल्म मजबूत पकड़ बनाए रखेगी, ऐसा अनुमान है। हिंदी में इस फिल्म का हाल पहले ही बुरा है। ऐसे में जब रविवार को 'सिकंदर' रिलीज होगी, तो वहां इसकी परेशानी और बढ़ जाएगी।
'L2: एम्पुरान' की कास्ट
जानकारी के लिए बता दें कि 'लूसिफर' फ्रेंचाइजी की कुल 3 फिल्में बननी हैं। 'L2: एम्पुरान' इसकी दूसरी किस्त है। 'लूसिफर' छह साल पहले 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म में मोहनलाल के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, टोविनो थॉमस, अभिमन्यु सिंह, इंद्रजीत सुकुमारन और मंजू वॉरियर प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अकसर ही अपने बेबाक बयानों के कारण विवादों में छाए रहते हैं। लेकिन इस बार वह अपने एक इंटरव्यू के कारण सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने सनातन…
एक्टर और कॉन्टेंट क्रिएटर अविनाश द्विवेदी की वेब सीरीज 'दुपहिया' को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस शो की सक्सेस के बाद अविनाश ने अपनी बीवी, एक्ट्रेस और यूट्यूबर संभावना…
अंशुमान राजपूत, राज यादव, मणि भट्टाचार्य और तनु श्री की नई भोजपुरी फिल्म 'अंगना में खनके कंगना' का बेजोड़ ट्रेलर रिलीज हो चुका है। बुधवार, 9 अप्रैल को 'रापचिक' यूट्यूब…
'लॉक अप' और म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा ट्रेंड होने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। एक बार फिर से उन्होंने अपने सेंसेशनल डांस…