बिटकॉइन की कीमत एक साल के टॉप पर जानिए, जानिए कहां पहुंच गया है भाव
Updated on
24-06-2023 09:44 PM
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे पुरानी, सबसे लोकप्रिय और मार्केट कैप के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) के निवेशकों के लिए बड़े दिनों बाद गुड न्यूज आई है। शुक्रवार को इसकी कीमत एक साल के टॉप पर पहुंच गई। कारोबार के दौरान इसकी कीमत 31,400 डॉलर पर पहुंच गई थी लेकिन फिर इसने अपनी बढ़त खो दी। अप्रैल के बाद यह इस हफ्ते पहली बार 30,000 डॉलर के ऊपर पहुंची थी। बिटकॉइन की कीमत में इस साल 87 फीसदी तेजी आई है। हाल में कई फाइनेंशियल कंपनियों ने क्रिप्टोकरेंसीज में इंटरेस्ट दिखाया है। इस कारण बिटकॉइन की कीमत में तेजी देखी जा रही है। 2021 में इसकी कीमत करीब 68,000 डॉलर पहुंच गई थी जो इसकी ऑल टाइम हाई कीमत है। लेकिन पिछले साल इसकी कीमत में काफी गिरावट आई थी।
पिछले हफ्ते ब्लैकरॉक (BlackRock) ने बिटकॉइन स्पॉट एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड के लिए आवेदन किया था। यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन फाइलिंग में यह जानकारी दी गई है। इसके साथ ही Charles Schwab, Fidelity Digital Assets और Citadel के निवेश वाले क्रिप्टो एक्सचेंज
EDX Markets ने भी डिजिटल एसेट ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के लिए अप्लाई किया है। हालांकि अब भी दुनिया के कई देशों में क्रिप्टोकरेंसीज के खिलाफ रेगुलेटरी एक्शन चल रहा है। इसी महीने एसईसी ने अमेरिका के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइनबेस को खिलाफ मुकदमा दायर किया था। उसका आरोप है कि यह अनरजिस्टर्ड ब्रोकर की तरह काम कर रहा है।
क्यों आई गिरावट
इससे एक दिन पहले फेडरल रेगुलेटर्स ने बाइनेंस पर मुकदमा ठोका था। कंपनी पर अमेरिका में एक अवैध एक्सचेंज चलाने का आरोप है। हाल के दिनों में बिटकॉइन में तेजी आई है लेकिन अब भी यह ऑलटाइम हाई से बहुत दूर है। 2021 में इसकी कीमत 68,000 डॉलर के पार पहुंच गई थी। लेकिन फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी से पिछले साल बिटकॉइन को काफी नुकसान हुआ था। क्रिप्टो एक्सचेंज एफटीएक्स के डूबने से भी क्रिप्टो मार्केट पर असर पड़ा था। इस कारण शुरू हुई बिकवाली से क्रिप्टोकरेंसीज की कीमत में भारी गिरावट आई थी।
नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल…
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इनमें खटास बढ़ी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते…
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जल्द ही कुछ देशों के साथ व्यापार समझौता होने के संकेत दिए हैं। इससे उन देशों को राहत मिलेगी जो अमेरिका के ऊंचे टैक्स से बचना…
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में आज भारी उछाल देखी जा रही है। सुबह बाजार खुलते ही बैंक का शेयर करीब 10% तक उछल गया। बीएसई पर इसकी कीमत…
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…