खूब बिक रही किटकेट, नेस्कैफे और मैगी, 37% बढ़ा नेस्ले का मुनाफा, क्या आप खरीदेंगे 22,244 रुपये का शेयर?
Updated on
27-07-2023 01:59 PM
नई दिल्ली : एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया ने गुरुवार को अपना जून तिमाही का रिजल्ट (Nestle India Q2 Results) जारी कर दिया है। कंपनी को जून तिमाही में 698.34 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। इस तरह कंपनी के मुनाफे में साल-दर-साल 37 फीसदी का इजाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 510.24 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। जून तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री साल-दर-साल 15 फीसदी बढ़कर 4619.5 करोड़ रुपये रही। वहीं, घरेलू सेल्स अप्रैल से जून के बीच 14.6 फीसदी बढ़ी। जून तिमाही में कंपनी का परिचालन से लाभ बिक्री का 20.7 फीसदी रहा। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को एक फाइलिंग में यह जानकारी दी।
क्विक कॉमर्स से कंपनी को फायदा
नेस्ले जनवरी-दिसंबर फाइनेंशियल ईयर को फॉलो करती है। नेस्ले को इसके ई-कॉमर्स वर्टिकल से अपनी तिमाही सेल्स में 6.5 फीसदी का कंट्रीब्यूशन मिला है। कंपनी ने फाइलिंग में बताया कि उसे क्विक कॉमर्स से अपने लगातार ग्रोथ मोमेंटम देखने को मिल रहा है।
एक्सपोर्ट में डबल डिजिट ग्रोथ
दूसरी तिमाही में कंपनी ने सभी कैटेगरीज के एक्सपोर्ट में डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी ने फाइलिंग में कहा कि कियोस्क के विस्तार और उभरते चैनल्स को प्राथमिकता देने से मजबूत परफॉर्मेंस मिली है। कंपनी के एमडी ने कहा कि प्रमुख ब्रांड जैसे किटकेट, नेस्कैफे और मैगी लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं।
शेयर में गिरावट
नेस्ले इंडिया के शेयर में गुरुवार को गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई पर कंपनी का शेयर 2.46 फीसदी या 560.45 रुपये की गिरावट के साथ 22,244 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। इस शेयर का 52 वीक हाई 23,390 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 17,888 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप गुरुवार दोपहर बीएसई पर 2,14,557.27 करोड़ रुपये था।
नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल…
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इनमें खटास बढ़ी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते…
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जल्द ही कुछ देशों के साथ व्यापार समझौता होने के संकेत दिए हैं। इससे उन देशों को राहत मिलेगी जो अमेरिका के ऊंचे टैक्स से बचना…
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में आज भारी उछाल देखी जा रही है। सुबह बाजार खुलते ही बैंक का शेयर करीब 10% तक उछल गया। बीएसई पर इसकी कीमत…
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…