Select Date:

संयुक्त संचालक ने बोर्ड परीक्षा परिणाम की समीक्षा की

Updated on 25-05-2025 01:51 PM

गरियाबंद।  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा जारी गरियाबंद जिले के कक्षा दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम की समीक्षा बैठक संभागीय संचालक  राकेश पांडे द्वारा स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में लिया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी  ए. के. सारस्वत ने बताया कि गरियाबंद जिले में कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 90.17 प्रतिशत तथा दसवीं का परीक्षा परिणाम 80.70 प्रतिशत रहा जो पिछले वर्ष की तुलना में क्रमशः 8 प्रतिशत तथा 3 प्रतिशत अधिक है। विगत दो वर्ष में गरियाबंद जिले का रेंक अभूतपूर्व ढंग से बढ़ा है। गरियाबंद जिले का रैंक 12वीं में 22 स्थान से चौथे स्थान पर एवं दसवीं में 19वें स्थान से 14 वे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों की संख्या दसवीं में 26 प्रतिशत से बढ़कर 37 प्रतिशत एवं 12वीं में 25 प्रतिशत से बढ़कर 45 प्रतिशत हो गया है। साथ-साथ शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों की संख्या दसवीं में 6 से बढ़कर 23 एवं 12वीं में 6 से बढ़कर 11 हुआ है। संयुक्त संचालक राकेश पांडे ने गरियाबंद जिले के बोर्ड परीक्षा परिणाम की तारीफ करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी,सभी प्राचार्य एवं शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रयास निरंतर जारी रहना चाहिए तथा अगले वर्ष अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए अभी से तैयारी में जुट जाने की बात कही। उन्होंने आगे कहा कि गरियाबंद जिले में बोर्ड परीक्षा परिणाम का श्रेय उपसंचालक आशुतोष चावरे को जाता है जिन्होंने ब्लूप्रिंट, प्रश्न बैंक आदि पर जोर देकर लगातार जिले के परीक्षा परिणाम की समीक्षा करते हुए बेहतर परीक्षा परिणाम के सभी प्राचार्य को आवश्यक टिप्स दिए। वहीं शिक्षा में कसावट लाने के लिए विकासखंडवार तथा शालावार परीक्षा परिणाम की समीक्षा की गई। जहां उन्होंने अच्छे परीक्षा परिणाम वाले प्राचार्य की प्रशंसा की। साथ ही कमजोर परीक्षा परिणाम वाले संस्थानों को कारण बताओं नोटिस जारी करने तथा 50 प्रतिशत से कम परिणाम वाले संस्था शासकीय ठाकुर दलगंजन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फिंगेश्वर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहरसी एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजिम के प्राचार्य का 02 वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। इस समीक्षा बैठक में अनुपस्थित एवं स्वयं उपस्थित न होकर प्रतिनिधि भेजने वाले प्राचार्य पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सहायक संचालक अजीत सिंह जाट ने भी विषयवार परीक्षा परिणामो पर चर्चा करते हुए ऐसे शिक्षकों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए जिनके परीक्षा परिणाम बहुत कम रहा। वहीं सत्र 2025-26 हेतु एक बड़ा लक्ष्य रखते हुए कार्य योजना बनाकर कार्य करने पर जोर दिया। इस समीक्षा बैठक में डीएमसी के. एस. नायक, के. एस. पैकरा, बुद्धविलास सिंह, श्याम चंद्राकर, मनोज केला सहित गरियाबंद जिले के पांचो विकासखंड के शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्रोत समन्वयक एवं प्राचार्यगण उपस्थित थे।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 25 May 2025
गरियाबंद।  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा जारी गरियाबंद जिले के कक्षा दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम की समीक्षा बैठक संभागीय संचालक  राकेश पांडे द्वारा स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय…
 25 May 2025
गरियाबंद।  सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत जिले में जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज छुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चरौदा…
 25 May 2025
बेमेतरा।  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित "साथी" अभियान के तहत पहचान और गरिमा, आधार पंजीकरण और निराश्रित बच्चों का कानूनी सशक्तिकरण के संबंध में साथी समिति का गठन…
 25 May 2025
बेमेतरा।  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेवरा की कक्षा 9वीं की छात्रा कोमल पाटिल का चयन 'पंख खेल उपलब्धि पुरस्कार 2025' के लिए हुआ है। कोमल एक प्रतिभाशाली सॉफ्टबॉल खिलाड़ी हैं और…
 25 May 2025
बेमेतरा।  स्वास्थ्य विभाग जिला चिकित्सालय बेमेतरा में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA) का आयोजन किया गया। यह अभियान भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. जिसका मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं में…
 25 May 2025
उत्तर बस्तर कांकेर।  प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के सफल क्रियान्वयन एवं गर्भवती महिलाओं के गुणवत्तापूर्वक जांच हेतु विशेष दिवस जो हर माह की 9 एवं 24 तारीख को आयोजित की जाती…
 25 May 2025
सारंगढ़ बिलाईगढ़। कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे की अध्यक्षता में जिले के नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जानकारी दी गई कि वसूली कार्य में सारंगढ़ एवं बिलाईगढ़ की…
 25 May 2025
सारंगढ़ बिलाईगढ़। कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का जिले की…
 25 May 2025
सारंगढ़ बिलाईगढ़। भारत सरकार द्वारा किसानों को रसायन मुक्त खेती अपनाने के उद्देश्य से वर्ष 2023 से प्राकृतिक खेती पर एक राष्ट्रीय मिशन राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन शुरू किया गया है।…
Advertisement