उत्तर बस्तर कांकेर। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के सफल क्रियान्वयन एवं गर्भवती महिलाओं के गुणवत्तापूर्वक जांच हेतु विशेष दिवस जो हर माह की 9 एवं 24 तारीख को आयोजित की जाती है, जिसमें मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओं की जांच, उच्च जोखिम महिलाआें को विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं प्रशिक्षित के द्वारा जांच की जाती है। इस अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश सांडिया द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगोडार, लखनपुरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चारामा अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने गर्भवती हितग्राहियों से मिलकर उनका हालचाल पूछा व योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मितानिनों से बातचीत कर हितग्राहियों को अस्पताल तक पहुंचाने में प्रोत्साहित करने हेतु उचित मार्गदर्शन दिया। साथ ही सभी प्रभारी चिकित्सकों एवं स्टॉफ को विशेष दिवस के रूप में मनाए जाने हेतु निर्देशित किया, जिसमें गर्भवती महिलाओं हेतु रिफ्रेशमेंट एवं सभी आवश्यक सुविधाएं संस्था में उपलब्ध हो। निरीक्षण के दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वंदना व्यास, जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार सोनी एवं जिला सलाहकार डॉक्टर विनोद वैद्य उपस्थित थे।