Select Date:

जीतू पटवारी बोले- टमाटर,सब्जी पर MSP लागू हो:टमाटर के दाम गिरने पर कांग्रेस की 5 मांगे, राहत पैकेज देने की बात भी

Updated on 25-04-2025 12:59 PM

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मप्र में टमाटर और सब्जी पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) लागू करने की मांग की है।

पटवारी ने कहा- मध्य प्रदेश के छतरपुर में टमाटर का भाव 3 से 4 रुपए किलो तक गिर गया है, जिससे किसानों को न सिर्फ लागत से कम दाम मिल रहे हैं, बल्कि उन्हें सिंचाई तक रोकनी पड़ी है। खेतों में पकी हुई फसल को किसान अब सड़ा रहे हैं या मवेशियों को खिला रहे हैं। सरकार यदि ईमानदारी से पड़ताल करे तो इस तरह की स्थिति मध्य प्रदेश के मालवा, निमाड़ और बुंदेलखंड के कई जिलों में भी हो सकती है।

टमाटर उत्पादकों को सही दाम नहीं मिलता पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि टमाटर से जुड़ा यह संकट नया नहीं है, यह मप्र के किसानों की प्रदेशव्यापी समस्या है। क्योंकि, टमाटर उत्पादकों के साथ मप्र में बार-बार सरकारी अन्याय हो रहा है। टीकमगढ़, पन्ना, निवाड़ी, दमोह, रतलाम, मंदसौर, धार सहित कई जिलों में किसान हर साल टमाटर उपजाते हैं, लेकिन उन्हें सही बाजार, मूल्य और संरक्षण नहीं मिल पाता।

प्रोसेसिंग यूनिट्स नहीं होने के कारण किसानों को अपनी उपज सस्ते में बेचना या नष्ट करना पड़ता है। चिंताजनक यह है कि सरकार के पास न नीति है और न ही कोई भाव नियंत्रण योजना।

जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार से पांच मांग की

  • टमाटर और सब्जी उत्पादकों के लिए भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) घोषित किया जाए।
  • प्रत्येक जिले में सरकारी खरीदी केंद्र खोले जाएं, जहां किसानों की उपज को न्यूनतम मूल्य पर खरीदा जा सके।
  • प्रभावित किसानों को तत्काल राहत पैकेज दिया जाए, प्रति क्विंटल नुकसान की भरपाई की जाए।
  • प्रोसेसिंग यूनिट्स, कोल्ड स्टोरेज और फूड पार्क्स स्थापित कर किसानों की उम्मीद मजबूत की जाए।
  • राज्य में सब्जी उत्पादक किसानों के लिए दीर्घकालिक कृषि नीति लागू की जाए, जिससे हर साल उन्हें मंडी और भाव के संकट से जूझना न पड़े।

गेहूं, धान, सोयाबीन के किसानों की भी सुनवाई हो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि धान की खरीदी में भ्रष्टाचार, तौल मशीनों की कमी और दलालों का दखल आम बात है। सोयाबीन के एमएसपी की तुलना में बाजार मूल्य लगातार कम है और बोनस योजनाएं भी अधूरी हैं।

ई-उपार्जन पोर्टल बार-बार ठप हो रहा है, किसान लाइन में खड़े होकर अपमानित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि गेहूं के लिए ₹2700, धान के लिए ₹3100 और सोयाबीन के लिए ₹6000 प्रति क्विंटल को कब से लागू किया जाएगा?



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 25 April 2025
भोपाल-जबलपुर हाईवे पर रायसेन जिले के बम्होरी ढाबे के पास सोमवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक और जिंदगी की डोर टूट गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल…
 25 April 2025
मध्यप्रदेश में सभी सरकारी कॉलेज दो शिफ्ट में लगेंगे। वहीं सभी कॉलेजों की स्टेट लेवल पर ग्रेडिंग भी होगी। हर संभाग में युवाओं को ज्ञान बढ़ाने के लिए सामान्य ज्ञान…
 25 April 2025
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मप्र में टमाटर और सब्जी पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) लागू करने की मांग की है।पटवारी ने कहा- मध्य प्रदेश के छतरपुर में टमाटर का…
 25 April 2025
जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश और शोक की लहर फैल गई है। इस हमले में कई निर्दोष पर्यटक मारे गए, जिनमें…
 25 April 2025
भोपाल में एक ही कॉलेज की तीन छात्राओं के साथ रेप का मामला सामने आया है। फरहान खान, साहिल खान और अली खान नाम के आरोपियों ने नाम बदलकर इन…
 25 April 2025
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कल 26 अप्रैल को भोपाल आधे दिन बंद रहेगा। भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (बीसीसीआई) ने बंद का आह्वान…
 25 April 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीर टूर पर जाने वाले मध्यप्रदेश के पर्यटकों में डर का माहौल है। इस हमले में 27 पर्यटकों की मौत की…
 24 April 2025
पीथमपुर से 76 किमी दूर बदनावर में प्रदेश का पहला पीएम मित्र पार्क बनेगा। यह पार्क 2158 एकड़ (873 हेक्टेयर) में तैयार होगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए 2100 करोड़…
 24 April 2025
भोपाल के अब्बास नगर के नाले में बुधवार दोपहर एक नवजात का शव मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पीएम के…
Advertisement