जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीर टूर पर जाने वाले मध्यप्रदेश के पर्यटकों में डर का माहौल है। इस हमले में 27 पर्यटकों की मौत की खबर आने के बाद प्रदेशभर में कश्मीर टूर की बुकिंग्स रद्द होने लगी हैं।
टूर ऑपरेटर्स के मुताबिक, इस सीजन मध्यप्रदेश से 1500 से ज्यादा बुकिंग्स कैंसिल होंगी, इसमें मई की भी बुकिंग शामिल हैं। टूर ऑपरेटर्स के पास लगातार लोग कैंसिलेशन के लिए पहुंच रहे हैं। दूसरी तरफ सिर्फ भोपाल रेल मंडल से 210 से अधिक यात्रियों ने कश्मीर जाने वाली ट्रेनों की टिकटें रद्द कराई हैं।
सिर्फ दो दिन में 'मेक माई ट्रिप' की 25 से अधिक बुकिंग्स रद्द मेक माई ट्रिप की भोपाल लोकेशन हेड ऋचा सिंह भदौरिया ने बताया कि सिर्फ 23 और 24 अप्रैल को ही उनकी कंपनी से 25 से ज्यादा बुकिंग्स रद्द हुई हैं। उन्होंने कहा, "यह घटना टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा झटका है। अब सिर्फ धार्मिक यात्राओं के लिए नहीं, बल्कि प्राकृतिक सुंदरता देखने वाले पर्यटक भी पीछे हट रहे हैं। सरकार ने अगर जल्द कोई सख्त कदम नहीं उठाया तो यह ट्रेंड अगले कई सालों तक बना रह सकता है।
टूरिस्ट के लिए हिमाचल-उत्तराखंड बना विकल्प एक अन्य टूर ऑपरेटर सतेंद्र द्विवेदी ने बताया कि उनकी कश्मीर की सभी बुकिंग्स कैंसिल हो चुकी हैं। "करीब 30 प्रतिशत पर्यटकों ने हिमाचल प्रदेश या उत्तराखंड का विकल्प चुना है, लेकिन फ्लाइट टिकट रिफंड को लेकर अभी भी काफी असमंजस की स्थिति है। एयरलाइंस की पॉलिसी के मुताबिक ही रिफंड मिलेगा या नहीं, इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं है।"
रेलवे बुकिंग्स पर भी असर, 210 से अधिक टिकट रद्द भोपाल रेल मंडल के अनुसार पिछले डेढ़ दिन में कश्मीर के लिए बुक 210 से अधिक रेल टिकट रद्द हुए हैं। जिनमें से 60 से अधिक टिकट काउंटर से लिए गए थे। मंडल से जम्मू के लिए मालवा, झेलम और हमसफर एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें जाती हैं। लेकिन आतंकी हमले के बाद इन रूट्स पर भी यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट देखी जा रही है।