हमास के खिलाफ जंग खत्म होने के बाद इजराइल गाजा पट्टी में बफर जोन बनाना चाहता है। उसने यह प्लान अमेरिका और अरब देशों के साथ शेयर भी किया है। न्यूज एजेंसी ‘रॉयटर्स’ की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।
बफर जोन वो इलाका होता है, जहां हकीकत में खाली जगह होती है। आसानी से समझें तो इस जगह पर किसी का कब्जा नहीं होता। बफर जोन के जरिए इजराइल की कोशिश हमास को एक खास इलाके तक सीमित रखना और उसकी हर हरकत पर नजर रखना होगी।
गाजा पट्टी सिर्फ 40 किलोमीटर लंबी और करीब 12 किलोमीटर चौड़ी जगह है और यहां की आबादी तकरीबन 23 लाख है। अगर यहां इजराइल बफर जोन बनाता है तो यह जगह और तंग हो जाएगी।
इजिप्ट और जॉर्डन को पूरी जानकारी दी
बफर जोन कहां बनेगा
बफर जोन बना तो क्या होगा