ईरान समर्थित संगठन ले रहे मोर्चा
एनबीसी ने बताया है कि 2006 के युद्ध के बाद पहली बार है जब लेबनान से लॉन्च किए गए रॉकेट इजरायली क्षेत्र में सबसे ज्यादा अंदर तक पहुंच गए। हिज्बुल्ला ने कहा है कि गाजा पर आक्रमण में शामिल अमेरिका और इजरायल पर हमले जारी रहेंगे। ये इजरायल को खुली धमकी है। इजरायल को जमीन पर घेरने के लिए सीरिया से लेबनान तक ईरान समर्थित ग्रुप एक हो रहे हैं।तस्नीम न्यूज की रिपोर्ट कहती है कि इराक और सीरिया में अमेरिकी सेना पर 7 अक्टूबर से अब तक करीब 40 हमले हो चुके हैं। यह एक कबूलनामा है कि ईरान प्रॉक्सी समन्वय कर रहा है। ईरान अब खुलेआम उन ठिकानों का भी पता लगा रहा है जिन पर इराक और सीरिया में हमले हो रहे हैं। साथ ही वह एक मजबूक बेस बनाकर उससे लड़ाई जारी रखने के लिए देख रहा है। सबको साथ जोड़ने का भी ईरान का पैटर्न स्पष्ट है। ईरान अब इराक और सीरिया में सिंगल फ्रंट की ओर देख रहा है।