नई दिल्ली : आईपीओ में पैसा लगा मुनाफा कमाने वालों के लिए अच्छी खबर है। आज गुरुवार को साम्ही होटल्स लिमिटेड का आईपीओ (SAMHI Hotels IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इस आईपीओ में 18 सितंबर तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में कंपनी ने प्राइस बैंड ₹119 से ₹126 प्रति इक्विटी शेयर निर्धारित किया गया है। निवेशक आईपीओ में कम से कम 119 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। इस आईपीओ के तहत कंपनी 1200 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फॉर सेल के लिए जरिए 1.35 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी। आईपीओ का साइज ₹1370 करोड़ का है। यह कंपनी गुरुग्राम बेस्ड है।