दिखने लगा है ट्रंप के टैरिफ का असर, जर्मनी से लेकर यूके और दक्षिण कोरिया तक मचा है हाहाकार
Updated on
24-04-2025 01:42 PM
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है। हालांकि 90 दिन के लिए इस पर रोक लगाई गई है लेकिन इसका असर अभी से दिखने लगा है। दुनिया के कई देशों में उत्पादन में गिरावट आनी शुरू हो चुकी है। परचेजिंग मैनेजर्स के सर्वे में पता चला है कि यूरोप की सबसे बड़ी इकॉनमी जर्मनी और ब्रिटेन में प्राइवेट सेक्टर का उत्पादन कम हुआ है। साउथ कोरिया में अप्रैल के पहले 20 दिनों में एक्सपोर्ट 5.2% कम हुआ है। IMF ने अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी समेत कई देशों के लिए इकनॉमिक ग्रोथ के अनुमान को कम कर दिया है।
सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक एस&पी ग्लोबल और हैम्बर्ग कमर्शियल बैंक ने जर्मनी की कंपनियों का सर्वे किया। इसके मुताबिक टैरिफ की चिंता और अनिश्चितता से कारोबारियों का भरोसा और डिमांड कम हुई है। जर्मनी का परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) अप्रैल में 49.7 रहा जो मार्च में यह 51.3 था। PMI मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर की गतिविधियों को ट्रैक करता है। अगर यह 50 से कम है, तो इसका मतलब है कि उत्पादन कम हो रहा है।
एक्सपोर्ट की भूमिका
अर्थशास्त्रियों का कहना है कि जर्मनी में उत्पादन में यह गिरावट कई वजहों से हो सकती है। टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितता जैसे अंतरराष्ट्रीय कारणों के अलावा यह घरेलू आर्थिक कमजोरी को भी दिखाता है। इसका मतलब है कि सिर्फ टैक्स ही नहीं, बल्कि जर्मनी की अपनी अर्थव्यवस्था भी कमजोर है। आईएमएफ के मुताबिक इस साल जर्मनी की इकॉनमिक ग्रोथ जीरो रहने का अनुमान है। जर्मनी की इकॉनमी में एक्सपोर्ट की अहम भूमिका है।
इसी तरह ब्रिटेन में एस&पी ग्लोबल ने कहा कि सर्वे में शामिल लोगों ने बताया कि अमेरिकी टैरिफ का बुरा असर पड़ा है। इससे ग्राहकों का भरोसा भी कम हुआ है। इस महीने देश का PMI 48.2 रहा, जो नवंबर 2022 के बाद सबसे कम है। रिसर्च फर्म पैंथेन मैक्रोइकॉनॉमिक्स के चीफ यूके इकोनॉमिस्ट रॉब वुड ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के टैरिफ ने यूके की ग्रोथ को धीमा कर दिया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें मंदी नहीं दिख रही है।
साउथ कोरिया का हाल
ट्रंप के इंपोर्ट टैरिफ की वजह से ग्लोबल ट्रेड में गिरावट आ रही है। साउथ कोरिया की कस्टम्स सर्विस ने बताया कि अप्रैल के पहले 20 दिनों में एक्सपोर्ट 5.2% कम हुआ है। साउथ कोरिया की इकॉनमी में भी एक्सपोर्ट की अहम भूमिका है। आईएनजी के सीनियर इकोनॉमिस्ट मिन जू कांग ने कहा कि यह डेटा ट्रेड की दिशा बताने वाला एक अहम इंडिकेटर है। सर्वे के लिए डेटा 9-22 अप्रैल के बीच इकट्ठा किया गया था। इसका मतलब है कि ये आंकड़े हाल ही के हैं और मौजूदा स्थिति को दर्शाते हैं।
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…
मुंबई: महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में सोमवार को उछाल आया। सुबह के सत्र में ही कंपनी के शेयर 2.7% बढ़कर 2,940.25 रुपये पर पहुंच गए। यह उछाल BSE में आया।…
नई दिल्ली: शेयर बाजार में तेजी के बीच टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स के शेयरों में आज भारी गिरावट रही। बीएसई पर कंपना का शेयर 15.6% तक गिरकर 726.10 रुपये पर आ…
मुंबई: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने मार्च तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। भारत की सबसे बड़ी कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले 2% ज्यादा मुनाफा…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जोश-जोश में चीन पर भारी टैरिफ लगा दिया लेकिन अब उनकी हेकड़ी निकलने लगी है। हाल में उन्होंने कहा था कि चीन पर 145 फीसदी…
सूक्ष्म एवं लघु उद्योग क्षेत्र में कार्यरत राष्ट्रीय संगठन लघु उद्योग भारती, मध्यप्रदेश अपने 32वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन करने जा रहा है। यह…
नई दिल्ली: एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) ने नौकरी बदलने पर पीएफ अकाउंट में जमा रकम के ट्रांसफर से जुड़ी प्रक्रिया आसान कर दी है। इससे एंप्लायर की मंजूरी की जरूरत…
नई दिल्ली: सऊदी अरब भारत में दो रिफाइनरी बनाने के लिए भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर काम करेगा। यह कदम वह भारत के रिफाइनिंग सेक्टर में अपनी जगह बनाने के लिए…