Select Date:

खुल गया MSME और गोल्ड लोन बांटने वाली कंपनी का आईपीओ, जान लीजिए कितनी मजबूत है बैलेंस शीट

Updated on 03-08-2023 03:59 PM

नई दिल्ली : आईपीओ में बोली लगाकर मुनाफा कमाने वालों के लिए अच्छी खबर है। आज से एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाने का मौका मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं एसबीएफसी फाइनेंस के आईपीओ की। एसबीएफसी फाइनेंस का आईपीओ (SBFC Finance IPO) आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इस आईपीओ को 7 अगस्त तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। आईपीओ में प्राइस बैंड 54 से 57 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ में 600 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी होंगे और 425 करोड़ रुपये का ओएफएस होगा। एसबीएफसी फाइनेंस आईपीओ का कुल ऑफर साइज 1,025 करोड़ रुपये है।


कैसा रहा है एसबीएफसी फाइनेंस का रिजल्ट

वित्त वर्ष 2021 से 2023 के बीच कंपनी की ग्रॉस लोन बुक 45.3 फीसदी सालाना बढ़कर 4,452.7 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम 29.2 फीसदी बढ़कर 378.9 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, कंपनी का नेट प्रॉफिट 32.7 फीसदी सालाना बढ़कर 149.7 करोड़ रुपये हो गया। एसबीएफसी फाइनेंस की एसेट क्वॉलिटी में भी सुधार हुआ है। ग्रॉस एनपीए वित्त वर्ष 2023 में घटकर 2.4 प्रतिशत पर आ गया है। इस दौरान प्रोविजनिंग रेश्यो 38 फीसदी से सुधरकर 42 फीसदी हो गया। नेट इंटरेस्ट मार्जिन 11.7 फीसदी से घटकर 9.3 फीसदी पर आ गया।

सिक्योर्ड एमएसएमई और गोल्ड लोन देती है कंपनी

एसबीएफसी फाइनेंस ग्राहकों को सिक्योर्ड एमएसएमई और गोल्ड लोन देती है। इसके एयूएम का करीब 87 फीसदी हिस्सा ऐसे लोन का है, जो 5 लाख रुपये से लेकर 30 लाख रुपये तक के हैं। एसबीएफसी फाइनेंस का कारोबार 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 120 शहरों में है। इसके एयूएम में देश के दक्षिणी हिस्से का योगदान 38.5 फीसदी और उत्तरी हिस्से का योगदान 30.8 फीसदी है। पश्चिम का योगदान 21 फीसदी और पूर्वी हिस्से का योगदान 9.7 फीसदी है।


न्यूनतम 260 शेयरों के लिए लगेगी बोली

एसबीएफसी फाइनेंस लिमिटेड के एमडी और सीईओ असीम ध्रु ने बताया कि आईपीओ का सब्सक्रिप्शन तीन अगस्त से खुल रहा है। इसमें हिस्सा लेने के लिए निवेशकों को कम से कम 260 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। इससे ऊपर 260 शेयरों के गुणक में ही बोली लगानी होगी। इसका प्राइस बैंड 54 रुपये से 57 रुपये तय किया गया है जो कि शेयर के फेस वैल्यू के मुकाबले 5.4 और 5.7 गुना है। आईपीओ में फ्रेश शेयरों की बिक्री से होने वाली आमदनी का इस्तेमाल बिजनेस और असेट बढ़ाने में किया जाएगा। इसके साथ ही भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी के कैपिटल बेस बढ़ाने के लिए भी इसका इस्तेमाल होगा।
 
 

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 May 2025
टर्म इंश्योरेंस एक प्रकार का लाइफ इंश्योरेंस (जीवन बीमा) है, जो एक खास समय या वर्षों अर्थात अवधि के लिए कवरेज प्रदान करता है। इस प्रकार का लाइफ इंश्योरेंस (जीवन…
 10 May 2025
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों से सतर्क रहने और ग्राहकों के लिए निर्बाध सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाने…
 10 May 2025
मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष के बीच आर्थिक मोर्चे पर भी दिक्कत शुरू हो गई है। कल शाम यानी शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 880 अंक गिर कर बंद…
 10 May 2025
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत में सर्विसेज शुरू करने की हरी झंडी मिल गई है। यह कंपनी सैटेलाइट के जरिए दुनिया के 100 से…
 10 May 2025
नई दिल्ली/मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच एक सुकूनदेह खबर आई है। पेट्रोल-डीजल और एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने वाली सरकारी ऑयल कंपनियों, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन…
 10 May 2025
नई दिल्ली: पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच शुक्रवार को घरेलू बाजार में काफी गिरावट रही। सेंसेक्स 880 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। इससे भारतीय अरबपतियों की नेटवर्थ में काफी…
 06 May 2025
नई दिल्‍ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल…
 06 May 2025
नई दिल्‍ली: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इनमें खटास बढ़ी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते…
 06 May 2025
नई दिल्‍ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने जल्द ही कुछ देशों के साथ व्यापार समझौता होने के संकेत दिए हैं। इससे उन देशों को राहत मिलेगी जो अमेरिका के ऊंचे टैक्स से बचना…
Advertisement