12 करोड़ का IPO और 4,800 करोड़ की बोली! 8 कर्मचारियों वाली दिल्ली की कंपनी में ऐसा क्या है?
Updated on
27-08-2024 05:56 PM
नई दिल्ली: दिल्ली की टू-वीलर डीलरशिप कंपनी के आईपीओ ने कमाल कर दिया। रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल नाम की इस कंपनी के 12 करोड़ रुपये के आईपीओ को करीब 4,800 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं हैं। यानी यह करीब 400 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ है। आठ कर्मचारियों और दो शोरूम वाली इस छोटी कंपनी को मिले सब्सक्रिप्शन ने शेयर बाजार के पंडितों को हैरान कर दिया है। ऑफर के मर्चेंट बैंकरों के पास भी इस बात का कोई जवाब नहीं है कि इस छोटे से ऑफर पर निवेशक क्यों टूट पड़े? रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल ने 117 रुपये की कीमत पर 10.2 लाख शेयर ऑफर किए थे। यह इश्यू 22 अगस्त को खुला और 26 अगस्त को बंद हुआ।
बीएसई के आंकड़ों के अनुसार सोमवार शाम को सब्सक्रिप्शन विंडो बंद होने पर इसे करीब 40.8 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां आईं जो 398 गुना सब्सक्रिप्शन है। स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट इस इश्यू का मर्चेंट बैंकर है। रिटेल कैटगरी में इसे सबसे ज्यादा बोलियां मिलीं। इस कैटगरी में कुल डिमांड 24.1 करोड़ शेयरों की रही जो ऑफर में रिटेल पोर्शन के लगभग 500 गुना सब्सक्रिप्शन के बराबर है। हाई नेटवर्थ कैटगरी में इसे 150 गुना और इंस्टीट्यूशनल कैटगरी में 12 गुना बोलियां मिलीं। एक सूत्र ने बताया कि मर्चेंट बैंकर ने रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल के लिए अलग से कुछ नहीं किया था।
समझ से परे
सूत्र ने कहा कि इसे दूसरे आईपीओ की तरह ही मार्केट किया था लेकिन इसे मिला सब्सक्रिप्शन मर्चेंट बैंकरों की उम्मीद से परे है। इतने जबर्दस्त सब्सक्रिप्शन की कोई वजह नहीं थी और मर्चेंट बैंकर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ऑफर के लिए किसने आवेदन किया है। अनुभवी फंड मैनेजर समीर अरोड़ा ने एक्स पर कहा कि रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल वास्तव में रिसोर्सफुल साबित हुआ। @EquityInsightss हैंडल से एक यूजर्स ने लिखा कि निगेटिव कैश फ्लो के साथ सब्सक्रिप्शन का आंकड़ा समझ से परे है।
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक एमनेस्टी स्कीम तैयार कर रहा है। इससे उन कंपनियों को फायदा होगा जिन्होंने अतिरिक्त वित्तीय जिम्मेदारी से बचने के लिए ईपीएफओ के साथ…
नई दिल्ली: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने अडानी ग्रुप के कुछ बॉन्ड्स को नेगेटिव वॉच में डाला है। अमेरिका के अभियोजकों ने अडानी ग्रुप के कुछ अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप…
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…