नई दिल्ली : नेटवेब टेक्नोलॉजी के आईपीओ (Netweb Technologies IPO) ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस आईपीओ की आज गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंजों पर बंपर लिस्टिंग हुई है। नेटवेब का शेयर (Netweb Share) बीएसई पर 88.50 फीसदी या 442.50 रुपये के प्रीमियम के साथ 942.50 रुपये पर लिस्ट हुआ है। नेटवेब टेक्नोलॉजी कंपनी की स्थापना साल 1999 में हुई थी। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने 46.94 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट की सूचना दी थी। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का कुल राजस्व 445.65 करोड़ रुपये रहा था।