आम आदमी को महंगाई का झटका! अब इस राज्य में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, सरकार ने बढ़ाए दाम
Updated on
22-06-2024 12:38 PM
नई दिल्ली: आम आदमी पर महंगाई की मार पड़े है। अब गोवा सरकार ने शनिवार से पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) बढ़ाने की घोषणा की है। राज्य सरकार में अवर सचिव (वित्त) प्रणब जी भट्ट ने शुक्रवार को इस वृद्धि की अधिसूचना जारी की। उन्होंने बताया कि शनिवार से पेट्रोल एक रुपये और डीजल 36 पैसे महंगा हो जाएगा। अधिकारी ने कहा, ''वैट में वृद्धि का मतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमत में क्रमश: एक रुपये और 36 पैसे की वृद्धि होगी। गोवा में पेट्रोल की मौजूदा कीमत 95.40 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 87.90 रुपये प्रति लीटर है।'' विपक्षी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता यूरी अलेमाओ ने इसे असंवेदनशील सरकार का फैसला बताया और इसे तुरंत वापस लेने की मांग की है।
कर्नाटक सरकार ने भी बढ़ाए थे दाम
कर्नाटक सरकार ने भी बीते दिनों पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले टैक्स को बढ़ाने का ऐलान किया था। राज्य सरकार ने बिक्री कर में 29.84 फीसदी और 18.44 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, राज्य सरकार की ओर से बिक्री कर में किए गए इस इजाफे का असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर देखने को मिल रहा है। इससे पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में इजाफा हुआ है। पेट्रोल और डीजल के महंगे होने का असर रोजमर्रा के इस्तेमाल की जाने वाले सामानों पर भी देखने को मिलेगा। इनकी कीमतों में भी उछाल आएगा। इससे सबसे ज्यादा असर आम आदमी पर पड़ेगा। आम आदमी पर महंगाई का बोझ और बढ़ जाएगा।
आम आदमी परेशान
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफे से आम आदमी की परेशानी बढ़ेगी। आम आदमी की जेब पर महंगाई का बोझ बढ़ जाएगा। इसका असर बाकी सामानों पर भी देखने को मिलेगा। इससे महंगाई में इजाफा होगा।
नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने परमाणु ऊर्जा के लिए बड़ा प्लान बनाया है। कंपनी की प्लानिंग अगले 23 वर्षों में लगभग 20 गीगावाट की…
नई दिल्ली: पिछले गुरुवार को अमेरिकी कोर्ट के एक आदेश ने अडानी ग्रुप को हिला कर रख दिया था। रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप के बाद अडानी स्टॉक्स में लोअर…
मुंबई: राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का नाम आपने जरूर सुना होगा। दुनिया उन्हें 'बिग बुल' (Big Bull) के नाम से जानती है। उन्होंने मात्र 5,000 रुपये से 40,000 करोड़ रुपये…
नई दिल्ली: शेयर मार्केट गुरुवार को धड़ाम हो गई। सेंसेक्स में जहां 1100 अंकों को ज्यादा की गिरावट आई तो वहीं निफ्टी भी 350 अंकों से ज्यादा गिर गया। इस गिरावट…
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में पिछले लंबे समय से उतार-चढ़ाव बना हुआ है। कभी किसी दिन सेंसेक्स ऊंची छलांग मारता है तो किसी दिन धड़ाम हो जाता है। इस बीच कई…
नई दिल्ली: कथित तौर पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप में घिरे गौतम अडानी को लेकर पूर्व अटॉर्नी जनरल और सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि…
नई दिल्ली: कोका कोला और पेप्सी के बाद अब मुकेश अंबानी ने पारले और ब्रिटानिया जैसी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब ब्रिटानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर ,…