गुरु नानकदेव का प्रकाश पर्व मनाने पाकिस्तान गए एक भारतीय सिख श्रद्धालु की वहां मौत हो गई। हादसा लाहौर में हुआ। सिख श्रद्धालु की मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना बताई जा रही है। फिलहाल पाकिस्तान के अधिकारियों ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम के बाद डेडबॉडी अटारी बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान से भारत लाई जाएगी।
मरने वाले की पहचान प्रीतम सिंह के रूप में हुई जो हरियाणा में कुरुक्षेत्र जिले के कहड़ा नैसी गांव के रहने वाले थे। प्रीतम सिंह की उम्र तकरीबन 60 साल थी।
सिख श्रद्धालुओं के जत्थे में पाकिस्तान गए सलपानी कलां गांव के सरपंच मेवा सिंह ने बताया कि पाकिस्तान में उनका जत्था लाहौर के गुरुद्वारा डेरा साहिब में रुका हुआ है। शनिवार शाम को सभी श्रद्धालु वहां ऐमनाबाद स्थित गुरुद्वारा रोड़ी साहिब में माथा टेकने के बाद शाम 6 बजे गुरुद्वारा डेरा साहिब आ गए। उसी समय अचानक प्रीतम सिंह की तबीयत बिगड़ गई और कुछ ही पलों में उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे पाकिस्तानी डॉक्टरों ने जांच के बाद मौत की वजह हार्ट अटैक बताया।
सोमवार को लाया जाएगा शव
पाकिस्तान में औकाफ बोर्ड और पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रीतम सिंह के निधन पर दुख जताया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
औकाफ बोर्ड कागजी कार्रवाई पूरी करने में जुट गया है ताकि सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद प्रीतम सिंह की डेडबॉडी अटारी बॉर्डर के रास्ते भारत लाई जा सके।