नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय
बाजारों में कच्चे तेल की कीमतें कम हो रही हैं पर देश में पेट्रोल की कीमतें ऊपर जा
रही हैं। यहां पेट्रोल के दाम 12 से 13 पैसे तक बढ़े हैं। दिल्ली में पेट्रोल 1.19
रुपये महंगा हुआ है। वहीं डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दिल्ली में 24 अगस्त को पेट्रोल की कीमत 13 पैसे बढ़कर 81.62 रुपये प्रति लीटर पहुंच गयी जबकि डीजल के भाव 73.56 रुपये प्रति लीटर ही बने हुए हैं। मुंबई में भी पेट्रोल के दाम 12 पैसे बढ़कर 88.28 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 80.11 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 12 पैसे बढ़कर 83.13 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। पर डीजल पहले की ही तरह 77.06 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में भी पेट्रोल के दाम बढ़ गए हैं। पेट्रोल के दाम 12 पैसे बढ़कर 84.64 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं जबकि डीजल कल के भाव 78.86 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। बेंगलुरु में भी पेट्रोल की कीमत में बढ़ौतरी जारी है। पेट्रोल की कीमत 13 पैसे बढ़कर 84.27 रुपये प्रति लीटर पहुंच गयी हैं। जबकि डीजल कल के भाव 77.88 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से आज बिक रहा है।