Select Date:

कैसे पहचाने कि ये स्टॉक देगा 100 गुना तक रिटर्न, एक्सपर्ट्स के इन टिप्स से करोड़पति बन जाएंगे आप

Updated on 02-08-2023 02:47 PM

नई दिल्ली : शेयर मार्केट (Stock Market) का हर इन्वेस्टर चाहता है कि उसे कोई ऐसा स्टॉक मिल जाए जो उसके पैसे को जल्द दोगुना कर दे। कई निवेशक मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में रहते हैं। ऐसे स्टॉक जो 3 से से 10 साल में कई गुना रिटर्न (Multibagger Returns) दें। कई निवेशक ऐसे छोटे शेयरों पर दांव लगाते रहते हैं जिनके 10 बैगर (10-Bagger) बनने की उम्मीद होती है। ऐसा निवेश लंबे समय में एक लॉटरी की तरह होता है। शेयर मार्केट में कई ऐसे शेयर भी हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को 100 गुना रिटर्न (100-Bagger) दिया है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिनसे आप शेयर मार्केट में कई गुना रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।


कई बड़ी कंपनियां भी दे चुकी हैं 100 गुना रिटर्न

मोटे तौर पर देखें, तो बीएसई सेंसेक्स जो 1979 में 100 रुपये के बेस के साथ शुरू हुआ था, वह फरवरी, 2006 में 10,000 अंक का आंकड़ा छूकर पहली बार 100-बैगर बना था। दर्जनों ऐसी कंपनियां हैं, जो इस स्तर तक पहुंची हैं। इंफोसिस, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स सहित कई ऐसे शेयर हैं, जिनमें निवेशकों की रकम 100 गुना हुई है। हालांकि, इसमें काफी लंबा वक्त लगता है।

मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनी

ऐसी कंपनी मल्टीबैगर रिटर्न दे सकती है, जो लगातार ग्रो कर रही हो। जिसके रेवेन्यू में वृद्धि हो रही हो। जिसकी कमाई बढ़ रही हो। जिसका मार्जिन बढ़ रहा हो। जिसकी बाजार हिस्सेदारी बढ़ रही हो। ऐसी कंपनी की प्रति शेयर कमाई भी बढ़ना बहुत जरूरी है। यह आखिरी चीज इतनी महत्वपूर्ण इसलिए है, क्योंकि शेयर की कीमत लंबी अवधि में अर्निंग्स पर शेयर को फॉलो करती है। इसलिए किसी कंपनी का ईपीएस (EPS) ऊपर जाता है, तो हमेशा उस कंपनी के शेयर की कीमत भी ऊपर जाती है। इस तरह आप एक मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनी की पहचान कर सकते हैं।
 

पीई रेश्यो पर दें ध्यान

ईपीएस के साथ ही एक चीज और बड़ी महत्वपूर्ण है। यह है प्राइस अर्निंग मल्टीपल या पीई रेश्यो। प्राइस अर्निंग मल्टीपल बढ़ता हुआ होना चाहिए। यह सिर्फ यही नहीं बताता है कि शेयर कितना महंगा है। अगर कोई किसी स्टॉक या किसी सेक्टर का लंबे समय से अध्ययन करता है, जो वह जान सकता है कि वह कंपनी या सेक्टर निवेशकों के लिए कितना वैल्यूबल है। पीई रेश्यो कई चीजों पर निर्भर करता है। सबसे बड़ी बात, एक कंपनी की कमाई की क्षमता में वृद्धि होनी चाहिए। यह आमतौर पर तेजी से ग्रो कर रही या नई कंपनियों में देखा जाता है। उन कंपनियों और सेक्टर्स की तलाश करें, जिनके पीई मल्टीपल के ऊपर की ओर जाने की संभावना है।


छोटी कंपनियां करेंगी कमाल

बड़ी कंपनियों की तुलना में छोटी कंपनियों के लिए 100-बैगर बनना आसान होता है। किसी 2% बाजार हिस्सेदारी वाली कंपनी को अपनी बाजार हिस्सेदारी को दोगुना, तिगुना करना बहुत आसान होना चाहिए। उस कंपनी की तुलना में जो 30% बाजार हिस्सेदारी लिये बैठी है। कंपनी के लो बेस के चलते यह आसान होता है। इसलिए उन कंपनियों पर अधिक फोकस करें जिनका एम-कैप 5,000 करोड़ से कम हो या 3000 करोड़ से भी कम हो।

 

बिना धैर्य के कुछ नहीं होगा

क्रिस्टोफर मेयर के एक रिसर्च में निष्कर्ष निकला कि एक कंपनी को 100-बैगर कंपनी बनने में औसतन 26 साल लगते हैं। यानी आप भले ही जल्दी निवेश करना शुरू कर दें, फिर भी आप अपना पहला 100-बैगर अपने 40 या 50 वें दशक में देख पाएंगे। इसलिए धैर्य बहुत महत्वपूर्ण है। उदाहरण के लिए एपल को लेते हैं। मार्केट कैप के हिसाब से यह दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। लेकिन पिछले 20 वर्षों में एपल की सवारी एक रोलर कोस्टर रही है, जिसमें स्टॉक 40% की चार अलग-अलग गिरावटों से गुजरा है। नेटफ्लिक्स ने एक ही दिन में अपनी वैल्यू का 25% खो दिया था। केवल एक बार नहीं, बल्कि इतिहास में चार बार ऐसा हुआ है। निवेशको को एक सही शेयर का चुनाव करने के बाद लंबे समय तक स्थिर रहना चाहिए। यही धैर्य आपको 100 बैगर रिटर्न दिलवा सकता है।
 

इस फॉर्मूले का करें इस्तेमाल

Multibagger Returns

100 बैगर रिटर्न में हम कुछ वर्षों में 1 को 100 में बदलना चाहते हैं। इस सूत्र में r सालाना रिटर्न और t वर्ष को दर्शाता है। निवेशक इस सूत्र को कई तरीकों से यूज कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आपको 30 साल में अपने एक लाख रुपये को एक करोड़ रुपये बनाना है, तो आपको 16.6 फीसद के सालाना रिटर्न की जरूरत होगी। इसके साथ ही आप इस सूत्र से यह भी जान सकते हैं कि एक निश्चित रिटर्न पर अपनी रकम को 100 गुना करने में आपको कितना वक्त लगेगा। जैसे अगर आपको 12 फीसद रिटर्न मिल रहा है, तो आपके एक लाख रुपये 40.6 साल में एक करोड़ बन जाएंगे। इसी तरह 15 फीसद के सालाना रिटर्न पर आपको अपने निवेश को 100 गुना करने में 33 साल लग जाएंगे। वहीं, आप 11 वर्षों में अपना पैसा 100 गुना करना चाहते हैं, तो आपको एक ऐसे निवेश की पहचान करनी होगी, जो इस अवधि के दौरान प्रत्येक वर्ष 50% तक रिटर्न दे।
 
 
 

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 May 2025
टर्म इंश्योरेंस एक प्रकार का लाइफ इंश्योरेंस (जीवन बीमा) है, जो एक खास समय या वर्षों अर्थात अवधि के लिए कवरेज प्रदान करता है। इस प्रकार का लाइफ इंश्योरेंस (जीवन…
 10 May 2025
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों से सतर्क रहने और ग्राहकों के लिए निर्बाध सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाने…
 10 May 2025
मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष के बीच आर्थिक मोर्चे पर भी दिक्कत शुरू हो गई है। कल शाम यानी शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 880 अंक गिर कर बंद…
 10 May 2025
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत में सर्विसेज शुरू करने की हरी झंडी मिल गई है। यह कंपनी सैटेलाइट के जरिए दुनिया के 100 से…
 10 May 2025
नई दिल्ली/मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच एक सुकूनदेह खबर आई है। पेट्रोल-डीजल और एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने वाली सरकारी ऑयल कंपनियों, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन…
 10 May 2025
नई दिल्ली: पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच शुक्रवार को घरेलू बाजार में काफी गिरावट रही। सेंसेक्स 880 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। इससे भारतीय अरबपतियों की नेटवर्थ में काफी…
 06 May 2025
नई दिल्‍ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल…
 06 May 2025
नई दिल्‍ली: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इनमें खटास बढ़ी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते…
 06 May 2025
नई दिल्‍ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने जल्द ही कुछ देशों के साथ व्यापार समझौता होने के संकेत दिए हैं। इससे उन देशों को राहत मिलेगी जो अमेरिका के ऊंचे टैक्स से बचना…
Advertisement