नई दिल्ली । प्रसिद्ध
वाहन निर्माता कंपनी होंडा, भारतीय बाजार में अपनी नई दमदार मोटरसाइकल पेश करने जा
रही है। होंडा ने यह दमदार बाइक 27 अगस्त 2020 को लाने की घोषणा की है। हालांकि, कंपनी
ने अभी अपनी इस बाइक का नाम और दूसरे डीटेल्स का खुलासा नहीं किया है। होंडा की यह
नई मोटरसाइकल 200सीसी की हो सकती है। होंडा की 200सीसी वाली बाइक का नाम होंडा सीबी
हॉरनेट 200आर हो सकता है। होंडा को अभी सीबी हॉरनेट 160आर बाइक का बीएस-6 वर्जन लॉन्च
करना है। नई 200सीसी मोटरसाइकल हॉरनेट 160आर बाइक के सक्सेसर के तौर पर आ सकती है।
होंडा ने पहले ही अपनी बाइक एक्स-बाल्डी का बीएस6 वर्जन लॉन्च कर दिया है। बीएस4 मॉडल
के मुकाबले बीएस6 वेरियंट करीब 17,000 रुपये महंगा है। 200सीसी की नई मोटरसाइकल के
दम पर होंडा तेजी से बढ़ते 200सीसी प्लस सेगमेंट में कुछ हिस्सेदारी हासिल करना चाहती
है।
होंडा ने भारत में पहले ही सीबीएफ190 बाइक को पेटेंट कर लिया है। नई मोटरसाइकल सीबीएफ 190 पर बेस्ड हो सकती है। नई बाइक के चारों तरफ शॉर्प क्रीसिज हो सकते हैं, जिन्हें सीबीएफ 190 से लिया जा सकता है। नई मोटरसाइकल में एलईडी हेडलैंप्स, बड़ा फ्यूल टैंक, क्लिप-ऑन हैंडलबार, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एलईडी टेल-लैंप हो सकता है। सीबीएफ190 बाइक 184सीसी एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन से पावर्ड है, जो कि 16.86पीएस का पावर और 16.3एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। होंडा की 200सीसी वाली नई पावरफुल बाइक की कीमत 1.35 लाख रुपये के करीब हो सकती है। इंडियन मार्केट में होंडा की इस बाइक का मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी और बजाज पल्सर एनएस 200 जैसी मोटरसाइकल से होगा।