नई दिल्ली: मुंबई स्थित एक कंपनी के सीईओ को बेंगलुरु (Bengaluru) में ऑटो से सिर्फ 500 मीटर की राइड के 100 रुपये देने पड़ गए। न्यूरलगैरेज के सह-संस्थापक और सीईओ मंदार नाटेकर (Mandar Natekar) ने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव शेयर किया है। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसपर लोगों के बीच बहस छिड़ गई है। इधर सीईओ (Mandar Natekar) ने ऑटो के मीटर की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा है कि यह बेंगलुरु में सबसे सजावटी चीज है। यह इतना महंगा है कि इसका इस्तेमाल कभी नहीं होता है। मंदार नाटेकर के मुताबिक, मुंबई में करीब 9 किलोमीटर का किराया 100 रुपये है। सीईओ मंदार नाटेकर हाल ही में बेंगलुरु में थे और उन्हें यह जानकर आश्चर्य हुआ कि बेंगलुरु में ऑटो चालक मीटर रीडिंग के मुताबिक शुल्क नहीं लेते हैं। नाटेकर ने ट्विटर पर अपना अनुभव साझा किया और कहा कि उन्होंने 500 मीटर के लिए सिर्फ 100 रुपये का भुगतान किया है।