नई दिल्ली । दुपहिया
बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने 2 स्कूटर्स के दाम बढ़ा दिए हैं। हीरो प्लेजर प्लस का बेस मॉडल (शीट मेटल वील्स मॉडल)
500 रुपये महंगा हो गया है और अब इसकी कीमत बढ़कर 56,100 रुपये हो गई है। वहीं, इसके
एलॉय वील्स वेरियंट के दाम अब 58,100 रुपये हो गए हैं। यह वेरियंट भी 500 रुपये महंगा
हो गया है। ये सारे दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइसेज हैं। पहले भी कंपनी ने मई में इस
स्कूटर के दाम 800 रुपये बढ़ाए थे। हालांकि, स्कूटर में किसी तरह का बदलाव नहीं किया
गया है। वहीं, हीरो डेस्टीनी 125 स्कूटर भी 500 रुपये महंगा हो गया है। इस स्कूटर के
बेस मॉडल की कीमत अब 65,810 रुपये हो गई है। वहीं, एलॉय वील्स मॉडल की कीमत अब
68,600 रुपये हो गई है। यह दिल्ली में स्कूटर के एक्स-शोरूम प्राइसेज हैं। हालांकि,
कंपनी ने दाम बढ़ाने की वजह नहीं बताई है। हीरो प्लेजर प्लस कंपनी का एंट्री-लेवल स्कूटर
है और इसे बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से जनवरी में अपडेट किया गया था। वहीं हीरो
डेस्टीनी 125 स्कूटर में 125सीसी का इंजन दिया गया है, जो कि 9 बीएचपी का पावर और
10एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। हीरो प्लेजर प्लस स्कूटर 110सीसी इंजन से पावर्ड
है, यह 8बीएचपी का पावर और 8.7 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि
बीएस6 इंजन वाला प्लेजर प्लस स्कूटर बेहतर एक्सलेरेशन के साथ 10 फीसदी बेहतर फ्यूल
इफीशिएंशी देता है। इस स्कूटर के दोनों इंड्स में 10 इंच के वील्स दिए गए हैं। इस स्कूटर
में स्टोरेज पॉकेट्स अपफ्रंट के साथ मोबाइल चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। साथ ही, साइड
स्टैंड इंडीकेटर और बूट लाइट जैसे फीचर भी हैं। बेहतर सेफ्टी और ज्यादा प्रभावी ब्रेकिंग
के लिए प्लेजर प्लस स्कूटर में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जिसे हीरो मोटोकॉर्प
ने इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम नाम दिया है।