जुलाई में एचडीएफसी बैंक के बोर्ड ने एचडीबी की लिस्टिंग को सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। एचडीबी फाइनेंशियल का बिजनस 27 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला है। कंपनी की 1,680 शाखाएं हैं और 1.46 करोड़ ग्राहक हैं। यह पर्सनल, कमर्शियल, होम, ऑटो लोन और प्रॉपर्टी के अगेंस्ट लोन देती है। इसमें निवेश के लिए एचडीएफसी बैंक और जापानी बैंक में 2021 से बातचीत चल रही थी। इस साल की शुरुआत में इसमें तेजी आई थी। ET ने सबसे पहले 12 अप्रैल को खबर दी थी कि MUFG ने अपनी योजना को अंतिम रूप दे दिया है।