चीन ने कुछ ग्रेफाइट प्रॉडक्ट्स का एक्सपोर्ट भी बंद कर दिया है। इसके अलावा गैलियम और जर्मेनियम का एक्सपोर्ट भी बंद कर दिया है जिनका सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में व्यापक इस्तेमाल होता है। बढ़ती डिमांड और टाइट सप्लाई के कारण इस साल एंटीमनी की कीमत रेकॉर्ड स्तर तक पहुंच चुकी है। खासकर फोटोवॉल्टिक सेक्टर में इसकी मांग काफी बढ़ी है जहां इसका इस्तेमाल सोलर सेल की परफॉरमेंस सुधारने में होता है। चीन दुनिया में रिफाइंड एंटीमनी का सबसे बड़ा सप्लायर है लेकिन वह थाईलैंड, म्यांमार और रूस जैसे देशों से इसके अयस्क का आयात करता है।