निवेश बढ़ेगा
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने कहा कि भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर- रिन्यूएबल एनर्जी, रोड और रियल एस्टेट में निवेश 2025-26 तक 38% बढ़कर 15 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है। रेटिंग एजेंसी ने कहा, ‘भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में निवेश में बढ़ोतरी मुख्य रूप से सरकार के नीतिगत हस्तक्षेप और इस क्षेत्र की कंपनियों की बेहतर क्रेडिट प्रोफाइल के जरिए होगी। रिपोर्ट के अनुसार, यह उछाल देश के सस्टेनेबल इंफ्रास्ट्रक्चर ढांचे, बेहतर फिजिकल कनेक्टिविटी और आवासीय और कर्मशल प्रॉपर्टी की बढ़ती मांग के कारण होगा।क्रिसिल रेटिंग्स के मुख्य रेटिंग अधिकारी कृष्णन सीतारमन ने एनुअल इंफ्रास्ट्रक्चर समिट 2024 में कहा, ‘इन तीन क्षेत्रों में अंडरलाइंग डिमांड ड्राइवर्स मजबूत बने हुए हैं। नियमित नीतिगत हस्तक्षेप निवेशकों की रुचि को बढ़ा रहे हैं।'