नई दिल्ली: टमाटर की लगातार बढ़ रही कीमतों से परेशान लोगों के लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार आम लोगों को राहत देने के लिए आज से दिल्ली में 70 रुपये प्रति किलो की दर पर टमाटर (Tomato) बेचेगी। सस्ते टमाटरों को सरकार दिल्ली में ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के जरिए बेचेगी। समाचार एजेंसी एएनआई को सूत्रों ने बताया कि सरकार की एग्रीकल्चर मार्केटिंग एजेंसीज नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) और नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया दिल्ली में टमाटर (Tomato) की रियायती दर को लागू करने के लिए ओएनडीसी के साथ बातचीत कर रही थीं।