मुंबई । वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी के बावजूद घरेलू बाजार
में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को
एमसीएक्स पर अक्टूबर का सोना वायदा 370 रुपए घटकर 52,252 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था।
चांदी का वायदा भाव 0.8 फीसदी नीचे 67,300 रुपए प्रति किलोग्राम था। वहीं अगर खड़ा
सोना प्रति 10 ग्राम की कीमत 52,990 रुपए रही। पिछले सत्र में सोना 950 रुपए प्रति
10 ग्राम फिसला था। एमसीएक्स पर अक्टूबर का सोना वायदा 370 रुपए घटकर 52,252 रुपए प्रति
10 ग्राम पर था। वहीं वैश्विक बाजार में सोने के भाव में तेजी दिखाई
दी। स्पाट गोल्ड की कीमतों में 0.5 फीसदी की बढ़त देखी गई और यह 1,940 डॉलर प्रति औंस
पर पहुंच गया। इसके साथ चांदी में भी 0.8 फीसदी का उछाल आया और यह 26.94 डॉलर प्रति
औंस हो गई। जबकि प्लैटिनम की कीमत 0.3 फीसदी चढ़कर 934.01 डॉलर प्रति औंस हो गया। विशेषज्ञों
का कहना है कि डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमतों में गिरावट आई है।