सोने और चांदी की कीमतों में पिछले हफ्ते की शुरुआत में तेजी देखने को मिली थी। हालांकि उसके पहले सप्ताह सोने-चांदी में गिरावट आई थी। आज सोने-चांदी के भाव में दोबारा तेजी देखी जा रही है।
एमसीएक्स एक्सचेंज पर आज यानी बुधवार को 5 जुलाई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी आज 318 रुपये बढ़कर 89,977 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है। वहीं 5 सितंबर 2024 को डिलीवरी वाली चांदी 302 रुपये बढ़कर 91,862 रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। 5 दिसंबर 2024 को डिलीवरी वाली चांदी आज 94,118 रुपये पर पहुंच गई है।
सोने की वैश्विक कीमतों में भी आज तेजी देखी जा रही है। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.53 फीसदी या 12.40 डॉलर की तेजी के साथ 2,359.80 डॉलर प्रति औंस पर हैं। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव बढ़कर 2,341.16 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच चुके हैं।
चांदी के वैश्विक भाव में आज तेजी आई है। कॉमेक्स पर चांदी का वायदा भाव 0.90 फीसदी या 0.27 डॉलर की तेजी के साथ 29.89 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए हैं। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 29.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है।
सोने और चांदी की कीमतों में पिछले हफ्ते की शुरुआत में तेजी देखने को मिली थी। हालांकि उसके पहले सप्ताह सोने-चांदी में गिरावट आई थी। आज सोने-चांदी के भाव में दोबारा तेजी देखी जा रही है।