इन शेयरों में भी उछाल
इसके अलावा अडानी ग्रुप की कंपनियों अडानी टोटल गैस, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस और अडानी ग्रीन में भी अच्छी बढ़त देखी गई है। ये सभी स्टॉक 7 से 8 फीसदी उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं। अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर अब हिंडनबर्ग से पहले के स्तर के करीब पहुंच रहे हैं। शेयरों ने अपने नुकसान की भरपाई कर ली है। वित्त वर्ष 2024 में अडानी समूह का कर पश्चात लाभ (पीएटी) 55% बढ़कर 30,768 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इसका ईबीआईटीडीए साल-दर-साल 40% बढ़कर 660 अरब रुपये हो गया है। इधर जेफरीज ने अडानी एंटरप्राइजेज (लक्ष्य मूल्य 3,800 रुपये), अडानी पोर्ट्स (लक्ष्य मूल्य 1,640 रुपये) और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस (लक्ष्य मूल्य 1,365 रुपये) को खरीदने की सलाह दी है।पिछले हफ़्ते सीएलएसए ने 54 स्टॉक की लिस्ट में अडानी पोर्ट्स, अडानी एंटरप्राइजेज, एसीसी और अंबुजा सीमेंट को शामिल किया था। इस सूची में पीएसयू और कई अन्य कॉरपोरेट्स से जुड़ी कंपनियां भी शामिल हैं जिन्हें पीएम मोदी की नीतियों का प्रत्यक्ष लाभार्थी माना जाता है।