2,50,54,86,00,000 रुपये कैश लेकर बैठे हैं गौतम अडानी, अब किस सेक्टर में धूम मचाने की है तैयारी!
Updated on
13-06-2024 02:55 PM
नई दिल्ली: एशिया और भारत के दूसरे सबसे बड़े रईस गौतम अडानी (Gautam Adani) अब सीमेंट सेक्टर में बड़ा दांव खेलने जा रहे हैं। अडानी ग्रुप ने इस सेक्टर में आक्रामक तरीके से विस्तार करने की योजना बनाई है और इसके लिए तीन अरब डॉलर (करीब 2,50,54,86,00,000 रुपये) का वॉर चेस्ट तैयार किया है। सूत्रों के मुताबिक ग्रुप की नजर कई सीमेंट कंपनियों पर है। इनमें हैदराबाद की कंपनी पेन्ना सीमेंट (Penna Cement), गुजरात की कंपनी सौराष्ट्र सीमेंट, जयप्रकाश एसोसिएट्स का सीमेंट बिजनस और एबीजी शिपयार्ड की कंपनी वदराज सीमेंट शामिल हैं। अडानी ग्रुप का लक्ष्य क्षमता बढ़ाने और अगले तीन से चार वर्षों में आदित्य बिड़ला ग्रुप की अल्ट्राटेक (UltraTech) को पछाड़कर देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बनना है। ग्रुप के पास अभी तीन सीमेंट कंपनियां हैं। इनमें अंबुजा, एसीसी और सांघी सीमेंट शामिल हैं।
इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अडानी ग्रुप अधिग्रहण के जरिए अपने विस्तार की रणनीति पर काम कर रहा है। देश की दिग्गज सीमेंट कंपनियां डिमांड में तेजी की उम्मीद कर रही हैं। इसकी वजह यह है कि केंद्र सरकार देश में इन्फास्ट्रक्चर से जुड़ी परियोजनाओं को आगे बढ़ा रही है। इसके लिए उसके रेकॉर्ड कैपिटल एक्सपेंडीचर की व्यवस्था की है। यही वजह है कि अडानी ग्रुप सीमेंट सेक्टर में तेजी से अपना विस्तार कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक पेन्ना सीमेंट का वैल्यूएशन लगभग 9,000 करोड़ रुपये हो सकता है। कंपनी का वैल्यूएशन बढ़ भी सकता है लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि क्षमता विस्तार की प्रगति कैसी रहती है। कंपनी की सालाना क्षमता अभी 10 मिलियन टन है जिसे 15.5 मिलियन टन तक पहुंचाने का लक्ष्य है।
कितनी बड़ी हैं कंपनियां
इसी तरह सौराष्ट्र सीमेंट का मार्केट कैप 1,487 करोड़ रुपये है। अप्रैल 2022 में डालमिया भारत ने जयप्रकाश एसोसिएट्स के सीमेंट, क्लिंकर और बिजली प्लांट्स को 5,666 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। लेकिन शेयरहोल्डर विवाद के कारण यह सौदा अटक गया। सूत्रों के मुताबिक अडानी ग्रुप मध्यम आकार के सीमेंट बिजनस के लिए प्रति टन 85-120 डॉलर की एंटरप्राइज वैल्यू (EV) देने पर विचार कर रहा है। अगर कंपनी कंपनी में क्षमता विस्तार की संभावना है, उसके पास चूना पत्थर की खदानें हैं और उसके पास पैकिंग टर्मिनल है तो ग्रुप प्रीमियम का भुगतान करने के लिए तैयार है। पिछले साल के अंत में अडानी ग्रुप ने 6.1 मिलियन टन सालाना क्षमता वाले सांघी सीमेंट को 100 डॉलर प्रति टन की ईवी पर खरीदा था।
नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने परमाणु ऊर्जा के लिए बड़ा प्लान बनाया है। कंपनी की प्लानिंग अगले 23 वर्षों में लगभग 20 गीगावाट की…
नई दिल्ली: पिछले गुरुवार को अमेरिकी कोर्ट के एक आदेश ने अडानी ग्रुप को हिला कर रख दिया था। रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप के बाद अडानी स्टॉक्स में लोअर…
मुंबई: राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का नाम आपने जरूर सुना होगा। दुनिया उन्हें 'बिग बुल' (Big Bull) के नाम से जानती है। उन्होंने मात्र 5,000 रुपये से 40,000 करोड़ रुपये…
नई दिल्ली: शेयर मार्केट गुरुवार को धड़ाम हो गई। सेंसेक्स में जहां 1100 अंकों को ज्यादा की गिरावट आई तो वहीं निफ्टी भी 350 अंकों से ज्यादा गिर गया। इस गिरावट…
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में पिछले लंबे समय से उतार-चढ़ाव बना हुआ है। कभी किसी दिन सेंसेक्स ऊंची छलांग मारता है तो किसी दिन धड़ाम हो जाता है। इस बीच कई…
नई दिल्ली: कथित तौर पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप में घिरे गौतम अडानी को लेकर पूर्व अटॉर्नी जनरल और सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि…
नई दिल्ली: कोका कोला और पेप्सी के बाद अब मुकेश अंबानी ने पारले और ब्रिटानिया जैसी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब ब्रिटानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर ,…