नई दिल्ली । किशोर बियानी की अगुवाई वाली फ्यूचर एंटरप्राइजेज
लिमिटेड (एफईएल) ने कहा कि वह गैर-परिवर्तनीय
डिबेंचर पर ब्याज भुगतान नहीं कर सकी है। फ्यूचर एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजार को भेजी
सूचना में कहा कि कंपनी गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के
मामले में ब्याज का भुगतान करने में असमर्थ रही है। इस पर ब्याज भुगतान 16 अगस्त,
2020 को होना था, लेकिन उस दिन अवकाश के कारण इसका भुगतान 17 अगस्त, 2020 को होना था।
कंपनी ने कहा कि सूचना देने में देरी का कारण कंपनी कोष जुटाने में लगी थी ताकि ब्याज
का भुगतान किया जा सके। कुल 12.65 करोड़ रुपए ब्याज का भुगतान होना था। दी गई सूचना
के अनुसार कंपनी ने 16 फरवरी, 2017 को 106 करोड़ रुपए और 159 करोड़ रुपए मूल्य के दो
श्रृंखला में एनसीडी जारी किए थे। कुल मिलाकर 265 करोड़ रुपए जुटाए गए। इनकी मियाद
5 और 6 साल की समाप्ति पर पूरी होगी। इस पर ब्याज 9.60 प्रतिशत सालाना है। इसका भुगतान
हर साल छमाही आधार पर 16 फरवरी और 16 अगस्त को किया जाना था।