किराए से लेकर किराने तक यूथ के दम पर तेजी से बढ़ रहा है क्रेडिट कार्ड का कारोबार , 3 साल में हुआ डबल
Updated on
14-07-2023 02:39 PM
नई दिल्ली:क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल रेकॉर्ड ऊंचाई को छू रहा है जिसके लिए इसके जरिए किए गए खर्चों से जुड़े रिवॉर्ड पॉइंट और मुफ्त उपहारों का बड़ा कारण माना जा रहा है। इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिनटेक के तेजी से बढ़ने के कारण, युवा ग्राहक घर के किराए से लेकर किराने के सामान तक लगभग हर चीज का भुगतान किसी न किसी ऐप से जुड़े अपने कार्ड के माध्यम से कर रहे हैं।
RBI के आंकड़ों से पता चलता है कि क्रेडिट कार्ड के माध्यम से औसत मासिक खर्च वित्त वर्ष 2019-20 के ₹60,000 करोड़ रुपये से तीन वर्षों में दोगुना होकर 2022-23 में ₹1.2 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इस साल मई में ट्रांजैक्शन की वैल्यू रेकॉर्ड 1.4 लाख करोड़ पर पहुंच गई।
भले ही दूसरे वैकल्पिक माध्यमों जैसे कि UPI, डेबिट कार्ड या NEFT/RTGS जैसे प्लैटफॉर्म पर मजबूत लेनदेन देखा जा रहा है लेकिन पिछले साल से क्रेडिट कार्ड खर्च में तेज इजाफा नजर आया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि खर्च की कई कैटिगरी जो पहले मौजूद नहीं थीं, उनमें अब भारी उछाल देखा जा रहा है। कीवी के सह-संस्थापक और चीफ बिजनेस ऑफिसर मोहित बेदी ने कहा, 'इनमें घरेलू ट्रैवल और एंटरटेनमेंट, लग्जरी खर्च और किराये जैसे क्षेत्र शामिल हैं। अब आप एजुकेशन को एक उभरती हुई कैटिगरी के रूप में देखेंगे।'
उन्होंने कहा कहा कि फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन जैसी कंपनियों से साझेदारियों के कारण हर महीने 2-2.5 लाख ग्राहक क्रेडिट कार्ड से जुड़ रहे हैं। यह सिलसिला पिछले 18 महीने से जारी है।
इन सब बातों के अलावा कि 30-40 आयु वर्ग के जो लोग पहले क्रेडिट कार्ड का उपयोग बहुत कम करते थे, अब बड़े पैमाने पर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। दरअसल क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल की ओर जो चीज ग्राहकों को लुभा रही है वह है रिवॉर्ड पॉइंट की संख्या, छूट और दूसरी मुफ्त चीजों का ऑफर। यहां तक कि बाजार में छोटे खिलाड़ी भी इस तरह की मुफ्त पेशकश करने के लिए आगे आ रहे हैं।
फेडरल बैंक में रिटेल असेट एंड कार्ड्स के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट और कंट्री हेड चित्रभानु केजी ने कहा, 'क्रेडिट कार्ड पर ज्यादा मात्रा में रिवॉर्ड और मुफ्त में दूसरी पेशकश इसलिए की जाती है कि यह 2 इन 1 उत्पाद है यानी इसमें कर्ज और पेमेंट दोनों ऑप्शन मिलते हैं। इसलिए इसमें बैंकों के पास डेबिट कार्ड जैसे प्रॉडक्ट की तुलना में अधिक कमाई की संभावना है।
नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल…
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इनमें खटास बढ़ी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते…
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जल्द ही कुछ देशों के साथ व्यापार समझौता होने के संकेत दिए हैं। इससे उन देशों को राहत मिलेगी जो अमेरिका के ऊंचे टैक्स से बचना…
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में आज भारी उछाल देखी जा रही है। सुबह बाजार खुलते ही बैंक का शेयर करीब 10% तक उछल गया। बीएसई पर इसकी कीमत…
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…