नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेशी कंपनियों को भारत में सेमीकंडक्टर का प्लांट लगाने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि इसके लिए 50% वित्तीय मदद दी जाएगी। मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में 'सेमीकॉन इंडिया 2023' सम्मेलन की शुरुआत करने के बाद कहा कि हमने भारत में निवेश लाने के लिए कंपनियों के सामने रेड कारपेट बिछाया है। देश में सेमीकंडक्टर उद्योग की बढ़ोतरी के लिए पूरा सिस्टम तैयार किया जा रहा है। भारत में सेमीकंडक्टर उद्योग तेजी से वृद्धि करेगा। पीएम ने कहा कि एक साल पहले लोग पूछते थे कि उन्हें भारत के सेमीकंडक्टर क्षेत्र में निवेश क्यों करना चाहिए? अब वे ही पूछते हैं कि भारत में निवेश क्यों नहीं करना चाहिए? मोदी ने कहा कि दुनिया को एक भरोसेमंद चिप सप्लाई चेन की जरूरत है। सेमीकंडक्टर डिजाइन पर कोर्स शुरू करने के लिए भारत में 300 संस्थानों की पहचान की गई है।