नई दिल्ली: देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरों की विदेशी निवेशकों ने लगातार छह तिमाहियों तक बिकवाली की। लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। पिछले तिमाही में विदेशी निवेशकों ने अपनी स्ट्रैटजी बदली है। जून तिमाही में उन्होंने रिलायंस में अपनी होल्डिंग बढ़ाई है। छह तिमाहियों ने पहली बार ऐसा हुआ है। जून तिमाही में कंपनी में उनका स्टेक बढ़कर 22.55 परसेंट हो गया है जो पिछली तिमाही में 22.49 फीसदी रह गया था। यह 26 हफ्ते का न्यूनतम स्तर था। जून तिमाही में रिलायंस के शेयरों में नौ फीसदी से अधिक तेजी आई और इसने मार्च तिमाही में हुए नुकसान की भरपाई कर ली।