गरियाबंद। जिले में सुशासन तिहार-2025 के तहत गरियाबंद विकासखंड के कोचवाय में आज समाधान शिविर लगाया गया। शिविर में प्रभारी सचिव हिमशिखर गुप्ता भी शामिल हुए। उन्होंने स्टॉलों के अवलोकन के दौरान सहकारिता विभाग के स्टॉल में माईक्रो एटीएम की सुविधा का जायजा लिया। जिले के ग्रामीण क्षे़त्रों में किसानों को आर्थिक रुप से सुलभ बनाने हेतु पैक्स समितियों में माइक्रो एटीएम की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसी तारतम्य में प्रभारी सचिव हिमशिखर गुप्ता के हाथों परसुली के कृषक देवानंद ध्रव को माइक्रो एटीएम के माध्यम से नगदी राशि 500 रूपये का भुगतान किया गया। प्रभारी सचिव ने किसान को बधाई देते हुए इस सुविधा का निरंतर लाभ लेनेे के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही विभागीय अधिकारियों को पैक्स के द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं आमजन को अधिक से अधिक लाभ दिलाने हेतु कहा गया। इस दौरान कलेक्टर बी.एस. उईके, पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा, वन मण्डलाधिकारी लक्ष्मण सिंह, सीईओ जिला पंचायत जी.आर. मरकाम, सहायक आयुक्त सहकारिता सुश्री माहेश्वरी तिवारी, सीईओ जनपद पंचायत गरियाबंद के. एस. नागेश एवं जिला प्रशासन के अधिकारीगण एवं अंचल के ग्रामीण उपस्थित रहे।