Select Date:

पक्की नौकरी नहीं है तो भी 60 के बाद मिलेगी हजारों की पेंशन, करना होगा यह काम

Updated on 06-07-2023 07:48 PM
नई दिल्ली: असंगठित क्षेत्र के कामगार रोज कमाते हैं, रोज खाते हैं। उन्हें दिक्कत तब होती है, जबकि उनका शरीर को कई आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इन कठिनाइयों को दूर करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है। इन्हीं योजनाओं में एक है प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना Shram Yogi Maandhan Yojana। इस योजना के माध्यम से उन सभी असंगठित क्षेत्र के कामगारों को पेंशन दी जाएगी जिनकी महीने भर की कमाई ₹15000 या फिर इससे कम है। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ असंगठित क्षेत्रों के श्रमिक जैसे कि सब्जी बेचने वाले, चाय बेचने वाले, ड्राइवर, रिक्शा चालक, मोची, दर्जी, मजदूर, घरों में काम करने वाले, भट्टा कर्मकार, दिहाड़ी मजदूर आदि प्राप्त कर सकते हैं।

कब लागू हुई थी योजना

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना को 15 फरवरी 2019 को लागू किया गया था। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 60 साल की उम्र के बाद 3,000 रुपये तक की पेंशन हर महीने दी जाएगी। Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana 2023 के अंतर्गत आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष होनी चाहिए। इस योजना का लाभ सरकारी कर्मचारी ,कर्मचारी भविष्य निधि (EPF), नेशनल पेंशन स्कीम (NPS)तथा राज्य कर्मचारी बीमा निगम (ESIC) के सदस्य नहीं उठा सकते हैं। इस योजना में शामिल होने वाले श्रमयोगी आयकर दाता भी नहीं होना चाहिए।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का क्या है उद्देश्य

PMSYM Yojana का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्रो के श्रमिकों को 60 साल की आयु के बाद हर महीने 3,000 रुपए तक की पेंशन उपलब्ध कराना है। ताकि इस योजना के ज़रिये मिलने वाली धनराशि के द्वारा लाभार्थी बुढ़ापे में अपना जीवन यापन कर सके तथा अपनी आर्थिक ज़रूरतों को पूरा कर सके। सरकार चाहती है कि Shram Yogi Mandhan Yojana 2023 के ज़रिये श्रमयोगी आत्मनिर्भर और सशक्त बने। उन्हें बुढ़ापे में भी अपनी बुनियादी जरूरतों के लिए किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़े।

इस योजना से कौन जुड़ सकते हैं

सीधे और सरल शब्दों में कहें तो वैसे व्यक्ति जो कच्ची नौकरी करते हैं, इस योजना से जुड़ सकते हैं। चाहें वह दिहाड़ी मजदूरी करते हों, कहीं रेहड़ी-पटरी पर दुकान लगाते हों, कहीं चाय बेचते हों, रिक्शा चलाते हों, ठेला चलाते हों, किसी की कार या बस चलाते हों, छोटे और सीमांत किसान हो, भूमिहीन खेतिहर मजदूर हो, मछुआरे, पशुपालक आदि सभी इस श्रेणी में आएंगे। घरों में काम करने वाली बाई, सफाईकर्मी भी इस श्रेणी में आएंगे।

किनका नहीं खुलेगा इस योजना में खाता

PM Shram Yogi Mandhan Yojana की पात्रता के लिए कुछ मानक भी तय किए गए हैं। जैसे कि आवेदक संगठित क्षेत्र का कामगार होना चाहिए। इससे जुड़ने वाले व्यक्ति की मासिक आमदनी 15,000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। योजना से जुड़ते समय उनकी उम्र 40 साल से ज्यादा और 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए। उनके पास एक मोबाइल फोन और आधार संख्या (Aadhaar Card) होना अनिवार्य है। साथ ही उनके नाम किसी बैंक में एक सेविंग बैंक अकाउंट (Savings Bank Account) भी होना चाहिए।

कहां खुलेगा खाता

इस योजना के तहत खाता खुलवाने व्यक्ति के पास कुछ दस्तावेज होना जरूरी है। जैसे कि उनके पास आधार कार्ड तो हो ही। साथ ही कोई सरकारी पहचान पत्र भी हो। वह अपने बैंक खाते का पास बुक भी ले जा सकते हैं। साथ ही एक फोटो भी चाहिए होगा। इन सब चीजों के साथ उन्हें नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। देश भी के कॉमन सर्विस सेंटर इस खाते को खोलने के लिए अधिकृत हैं।


ऑनलाइन भी खुलवा सकते हैं खाता

पीएम श्रमयोगी मानधन योजना के तहत ऑनलाइन खाता भी खोला जा सकता है। ऑनलाइन खाता खोलने के लिए इच्छुक व्यक्ति को www.maandhan.in पर जाना होगा। वहां आपको क्लिक हियर टू अप्लाई नाउ (Click here to apply now) पर क्लिक करना होगा। वहां क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आपको सेल्फ इनरोलमेंट (Self Enrollment) के विकल्प पर क्लिक करना होगा। वहां क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको प्रोसीड पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नाम, ई-मेल और कैप्चा कोड को भरकर जनरेट ओटीपी (OTP) पर क्लिक करना होगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको वेरिफिकेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल कर आएगा। इस फॉर्म को भर कर आप सबमिट कर दें। बस, इसके बाद आपका खाता खुल जाएगा।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 May 2025
नई दिल्‍ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल…
 06 May 2025
नई दिल्‍ली: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इनमें खटास बढ़ी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते…
 06 May 2025
नई दिल्‍ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने जल्द ही कुछ देशों के साथ व्यापार समझौता होने के संकेत दिए हैं। इससे उन देशों को राहत मिलेगी जो अमेरिका के ऊंचे टैक्स से बचना…
 06 May 2025
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में आज भारी उछाल देखी जा रही है। सुबह बाजार खुलते ही बैंक का शेयर करीब 10% तक उछल गया। बीएसई पर इसकी कीमत…
 29 April 2025
नई दिल्‍ली: भारत में आजकल फटाफट सामान पहुंचाने की होड़ है। आप 10 मिनट से भी कम समय में किराने का सामान, स्नैक्स और यहां तक कि पालतू जानवरों का…
 29 April 2025
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
 29 April 2025
नई दिल्ली: हफ्ते के पहले दिन सोमवार को घरेलू शेयर मार्केट में काफी तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक तेजी के साथ बंद हुआ। इस बीच देश की सबसे…
 29 April 2025
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
 29 April 2025
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में आज फिर तेजी दिख रही है। बीएसई सेंसेक्स 314 अंक की तेजी के साथ खुला और कुछ ही मिनटों में इसमें 400 अंक से अधिक तेजी आ…
Advertisement